झारखंड में एसबीआइ की पहली महिला शाखा होगी
जमशेदपुरः जमशेदपुर कोर्ट परिसर में बैंक ऑफ इंडिया (बीओबी) की नहीं, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआइ) की महिला शाखा खुलेगी. कोर्ट परिसर में शाखा खोले जाने की अनुमति स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को मिल गयी है.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से एसबीआइ को जमशेदपुर में नयी शाखा खोलने के लिए चार लाइसेंस निर्गत किये गये हैं, जिनमें से एक कोर्ट परिसर की शाखा के नाम आवंटित कर दिया गया है. सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो एसबीआइ की शाखा एक जुलाई को कोर्ट परिसर में उद्घाटित कर दी जायेगी.
कोर्ट परिसर में खुलनेवाली एसबीआइ की झारखंड की पहली महिला शाखा होगी. महिला शाखा में सुरक्षाकर्मी को छोड़ सभी पदाधिकारी-कर्मचारी महिलाएं होंगी. ये पदाधिकारी-कर्मचारी कौन होंगे, इनकी स्क्रूटनी का काम अंतिम चरण में हैं. इस शाखा में तीन हजार से अधिक नये खाता खोले जाने की संभावना है.
चार शाखाएं, चार सीडीएम और 25 एटीएम शीघ्र
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को आरबीआइ से जमशेदपुर सर्किल में चार नयी शाखा खोलने का लाइसेंस मिला है. कोर्ट परिसर के अलावा सोनारी में पर्सनल बैंकिंग ब्रांच, मऊभंडार के अलावा अन्य एक स्थान पर शाखा खोली जायेगी. सोनारी पीबीबी शाखा लगभग तैयार हो गयी है, जहां पर्सनल बैंकिंग के अलावा एनआरआइ एकाउंट हैंडल किये जायेंगे. प्रमुख शाखाओं में चार नयी सीडीएम (कैश डिपोजिट मशीन) मशीन लगायी जायेगी. इसके अलावा 25 नये ब्राउन एटीएम लगाये जा रहे हैं. एटीएम लगाने का काम संबंधित एजेंसी को दिया गया.