जमशेदपुर: श्रमायुक्त मनीष रंजन के समक्ष टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष पीएन सिंह, महामंत्री बीके डिंडा समेत कई पदाधिकारियों के पक्ष रखने के बाद अब फैसले की बारी आ चुकी है. उम्मीद जतायी जा रही है कि शुक्रवार या शनिवार तक फैसला आ जायेगा.
चूंकि, विपक्ष के लोगों को बोलने का मौका दिया गया था. इसलिए उम्मीद की जा रही है कि बिना विपक्ष की बातों को सुने हुए ही फैसला आ जायेगा. इसकी घोषणा दो दिनों में ही कर दी जायेगी. इसके बारे में पूछे जाने पर श्रमायुक्त सह ट्रेड यूनियन रजिस्ट्रार मनीष रंजन ने बताया कि इसको लेकर गुरुवार को फैसला नहीं आ सका है, लेकिन एक से दो दिनों में फैसला कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि इसको लेकर सामाजिक न्याय पर पूरी तरह से नजर रखा जायेगा.
विपक्ष को कोर्ट पर भरोसा
विपक्ष ने हाइकोर्ट में श्रम विभाग के खिलाफ याचिका दायर किया है. इस याचिका के तहत कोर्ट में फैसला पक्ष में आयेगा, इसकी उम्मीद लगाये विपक्ष लगाये हुए है.
आज विपक्ष श्रम विभाग में जा सकता है
उम्मीद की जा रही है कि शुक्रवार को विपक्ष श्रम विभाग के समक्ष अपना पक्ष रखने का प्रयास करेगा. इसे लेकर आवश्यक तैयारी की जा रही है. शिकायतकर्ता धर्मेद्र उपाध्याय समेत तमाम लोगों ने मिलकर इसकी तैयारी की है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी जा रही है.