जमशेदपुर: गोविंदपुर के जोजोबेड़ा निवासी नर्स ने शादी का झांसा देकर चार वर्ष तक दुष्कर्म करने व तीन बार गर्भपात कराने की शिकायत साकची महिला थाना में की है. पीड़िता ने परसुडीह बारीगोड़ा निवासी राजीव ठाकुर, राम प्यारी ठाकुर, आरएस ठाकुर व संजय ठाकुर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
दर्ज मामले के मुताबिक नर्स छोटा गोविंदपुर के डॉ एसके सिंह के क्लीनिक में काम करती थी. इसके अलावा डॉक्टर के साथ लाफार्ज सीमेंट कंपनी में भी फस्र्ट एड क्लीनिक में काम करती थी. इस दौरान पीड़िता का राजीव ठाकुर से परिचय हो गया. राजीव ने पीड़िता से शादी का प्रलोभन कई बार शारीरिक संबंध बनाया. पीड़िता के पिता को इसकी जानकारी होने पर उन्होंने राजीव ठाकुर पर शादी का दबाव बनाया.
राजीव ने अपने परिवार वालों की सहमति लेने के बाद शादी का वादा किया. कई जगह पर पीड़िता को पत्नी की तरह रखा. अंत में राजीव ने शादी से इनकार कर दिया. मामला पंचायत में भी गया, लेकिन राजीव ठाकुर ने पंचायत के फैसले को भी नहीं माना. अंत में पीड़िता ने महिला थाना में लिखित शिकायत की. महिला थाना प्रभारी ने मामले की जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पुलिस राजीव की तलाश में छापामारी कर रही है.