19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोलमुरी : जवान के खाते से 1.98 लाख उड़ाये

जमशेदपुर : साइबर चोरों के निशाने पर अब आम लोगों के अलावा पुलिसकर्मी भी आ गये है. चाईबासा जिला बल में पदस्थापित राम नारायण शर्मा के खाते से साइबर चाेरों ने 1.98 लाख रुपये उड़ा दिये है. उनका एटीएम कार्ड उनकी जेब में ही था. रुपये की अवैध निकासी की प्राथमिकी राम नारायण शर्मा ने […]

जमशेदपुर : साइबर चोरों के निशाने पर अब आम लोगों के अलावा पुलिसकर्मी भी आ गये है. चाईबासा जिला बल में पदस्थापित राम नारायण शर्मा के खाते से साइबर चाेरों ने 1.98 लाख रुपये उड़ा दिये है. उनका एटीएम कार्ड उनकी जेब में ही था. रुपये की अवैध निकासी की प्राथमिकी राम नारायण शर्मा ने गोलमुरी थाना में दर्ज करायी है. घटना 28-29 जून की है. घटना के संबंध में राम नारायण ने बताया कि सिदगोड़ा में वह परिवार के साथ रहते है. 28 की रात को वह अपने घर सिदगोड़ा में थे. उसी दौरान उनके मोबाइल नंबर 9123117991 पर रुपये की निकासी का मैसेज आया. साइबर चोरों ने रुपये की निकासी दस बार में पटना के अलग-अलग एटीएम से की है. रुपये के निकासी की सूचना मिलने के बाद राम नारायण ने सबसे पहले अपना एटीएम कार्ड की जांच की. तो पाया कि एटीएम कार्ड उनके जेब में ही है. उसके बाद उन्होंने कॉल सेंटर में फोन कर कार्ड काे बंद कराया. जिसके बाद अगले दिन गोलमुरी थाना में अवैध रूप से निकासी की शिकायत दर्ज करायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें