28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिप योजनाएं होंगी ऑनलाइन

जमशेदपुर: जिला परिषद की सामान्य बैठक पहली बार साकची ठाकुरबाड़ी रोड स्थित जिला परिषद के नये कांफ्रेंस हॉल में हुई. इससे पूर्व बैठक जिला मुख्यालय सभागार में होती थी. बैठक में विलंब होने के कारण नये कांफ्रेंस हॉल का उदघाटन नहीं किया गया. अध्यक्ष सोनिया सामंत की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया […]

जमशेदपुर: जिला परिषद की सामान्य बैठक पहली बार साकची ठाकुरबाड़ी रोड स्थित जिला परिषद के नये कांफ्रेंस हॉल में हुई. इससे पूर्व बैठक जिला मुख्यालय सभागार में होती थी. बैठक में विलंब होने के कारण नये कांफ्रेंस हॉल का उदघाटन नहीं किया गया. अध्यक्ष सोनिया सामंत की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला परिषद की सभी योजनाएं ऑनलाइन होंगी.

इसके लिए दो सदस्यीय डीपीएम(जिला प्रोजेक्ट मैनेजर) प्रतिनियुक्त किया गया. कोई भी व्यक्ति अब जिप की योजनाओं को आसानी देख सकेगा. जिला परिषद की बैठक में विधायक रामचंद्र सहिस, उपाध्यक्ष अनिता देवी, अधिकांश पार्षद, प्रमुख, डीडीसी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी डॉ लाल मोहन महतो, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के एसडीओ, आइटीडीए के परियोजना निदेशक परमेश्वर भगत, आरइओ, एनआरइपी, लघु सिंचाई के कार्यपालक अभियंता, जिला शिक्षा अधीक्षक, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक, जिला पंचायती राज पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर, जिला योजना पदाधिकारी बी अबरार समेत अन्य लोग उपस्थित थे. बैठक में विद्युत विभाग के पदाधिकारी द्वारा संतोषप्रद जवाब नहीं देने तथा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता के नहीं आने पर नाराजगी व्यक्त की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें