Advertisement
छात्रा की मांग में डाला सिंदूर, फिर किया पुलिस के सामने सरेंडर
जमशेदपुर. सुंदरनगर स्थित कस्तूरबा विद्यालय की 11वीं की छात्रा की मांग में सिंदूर डालने का आरोपी शंकर टुडू ने मंगलवार की सुबह सुंदरनगर थाने में सरेंडर कर दिया. पुलिस ने राजनगर के विश्रामपुर के शंकर टुडू से पूछताछ करने के बाद उसे जेल भेज दिया है. शंकर ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसने […]
जमशेदपुर. सुंदरनगर स्थित कस्तूरबा विद्यालय की 11वीं की छात्रा की मांग में सिंदूर डालने का आरोपी शंकर टुडू ने मंगलवार की सुबह सुंदरनगर थाने में सरेंडर कर दिया. पुलिस ने राजनगर के विश्रामपुर के शंकर टुडू से पूछताछ करने के बाद उसे जेल भेज दिया है. शंकर ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसने छात्रा के मांग में सिंदूर नहीं डाला है.
उस पर जो भी आरोप लगाया गया है वह गलत है. उसने पुलिस को बताया कि भीतरदाड़ी गांव में उसकी बहन रहती है. बहन के घर आने-जाने के दौरान उसकी दोस्ती छात्रा से हुई थी, जिसके बाद उसकी फोन पर छात्रा से फोन पर बात होती थी. लेकिन इस दौरान कभी भी प्यार-मोहब्बत वाली बात दोनों के बीच नहीं हुई. गौरतलब है कि 12 जून को भीतरदाड़ी गांव में आयोजित नाच-गाना कार्यक्रम के दौरान शंकर टुडू ने छात्रा की मांग में सिंदूर डाल दिया था. इसके बाद छात्रा ने सुंदरनगर थाना में शंकर टुडू के खिलाफ केस दर्ज करायी थी.
डीएसपी ने छात्रा के परिजनों का लिया बयान. घटना को लेकर मंगलवार को डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर विमल कुमार ने छात्रा की मां और चाचा को कार्यालय में बुलाकर घटना के संबंध में बयान दर्ज कराया. इसके अलावा डीएसपी ने गोपाल मुर्मू, लक्ष्मण हेम्ब्रम, ईश्वर सोरेन, सकरो हेंब्रम, सोना राम सोरेन, लेड़ा मुर्मू से भी घटना के बारे में अलग-अलग से पूछताछ की. इस घटना से मुझे काेई डर नहीं, बेटी को और पढ़ाना है : मां. छात्रा की मां ने कहा कि इस प्रकार की घटना से उसे कोई डर नहीं है. वह अपनी बेटी की पढ़ाई को नहीं बंद करायेगी.
विद्यालय नहीं जाना चाह रही थी छात्रा : चाचा
छात्रा के चाचा ने बताया कि घटना के बाद छात्रा स्कूल नहीं जाना चाह रहा थी. जब भी स्कूल जाने का नाम आता था, तो वह रोने लगती थी. घर में रख कर उसे काफी समझाया गया. इसके बाद वह सोमवार को स्कूल जाने को तैयार हुई, जिसके बाद उसे स्कूल भेजा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement