अन्य राज्यों से परीक्षा देने आये परीक्षार्थी, फिजिक्स टफ था
जमशेदपुर : संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेइइ) एडवांस रविवार को शहर स्थित विभिन्न केंद्रों पर हुई. इसमें शहर व आसपास के क्षेत्रों से आये परीक्षार्थी भी शामिल हुए. इस बार प्रश्नपत्र पत्र के पैटर्न में परिवर्तन किया गया था. इस बार नयी बात यह रही कि पहली पाली के प्रश्नपत्र में निगेटिव मार्किग का प्रावधान नहीं था. सवाल सब्जेक्टिव टाइप थे.
फिजिक्स, मैथ व केमेस्ट्री में इंटीजर टाइप(10 सवाल पूछे गये थे, जबकि पिछले साल पांच ही थे) व मल्टीपल च्वाइस प्रश्न थे. जबकि दूसरी पाली में निगेटिव मार्किग थी. पहली पाली में निगेटिव मार्किग न होने की वजह से परीक्षार्थियों ने राहत महसूस की, तो फिजिक्स व मैथ के सवालों पर उन्हें मशक्कत भी करनी पड़ी. केमेस्ट्री के सवाल लगभग ठीक थे.
कुल मिला कर परीक्षा ठीक-ठाक रही. बावजूद किसी परीक्षार्थी ने फिजिक्स और किसी ने मैथ को टफ बताया. उन्होंने बताया कि इन विषयों के प्रश्नों पर में समय लगा, माथापच्ची भी करनी पड़ी.