जमशेदपुर : मानगो पावर सब-स्टेशन सुवर्णरेखा कॉलोनी के समीप गुरुवार रात एक बजे हाइवा ने हाइटेंशन लाइन वाले पोल को टक्कर मार दी. इससे क्रॉसिंग के दोनों ओर के पोल और तार टूट गये.
Advertisement
हाइवा के धक्के से पोल गिरा, 16 घंटे बिजली गुल मानगो
जमशेदपुर : मानगो पावर सब-स्टेशन सुवर्णरेखा कॉलोनी के समीप गुरुवार रात एक बजे हाइवा ने हाइटेंशन लाइन वाले पोल को टक्कर मार दी. इससे क्रॉसिंग के दोनों ओर के पोल और तार टूट गये. इसके बाद डिमना सेक्शन-1 फीडर की बिजली रात भर गुल रही. इसका असर डिमना रोड, एमजीएम कॉलेज, बालीगुमा, आस्था अौर रूरल […]
इसके बाद डिमना सेक्शन-1 फीडर की बिजली रात भर गुल रही. इसका असर डिमना रोड, एमजीएम कॉलेज, बालीगुमा, आस्था अौर रूरल फीडर से जुड़े इलाकों पर पड़ा. मानगो के चार मुहल्लों में शुक्रवार की सुबह अौर शाम की जलापूर्ति ठप रही. बालीगुमा अौर रूरल फीडर में शुक्रवार शाम छह बजे यानी 16 घंटे बाद भी बिजली चालू नहीं हो सकी. रात भर बिजली गुल रहने से आक्रोशित मानगो डिमना रोड व आसपास के लोगों ने शिकायत दर्ज करायी है. मानगो सेक्शन-1 के जेई चंद्रशेखर ने बताया कि शुक्रवार रात से बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गयी है.
प्रभावित इलाके
1. डिमना फीडर 1, 2. एमजीएम फीडर, 3. बालीगुमा फीडर,
4. आस्था फीडर, 5. रूरल फीडर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement