28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 दिनों के बाद आंख खुली, लेकिन अंतिम समय तक बात नहीं कर पाये बागुन सुम्ब्रुई

जमशेदपुर : दो मई से टीएमएच के सीसीयू में भर्ती पूर्व सांसद बागुन सुम्ब्रुई की सांसें तो चलती रही, लेकिन उनकी आंख 15 दिनों के बाद यानी 17 जून को खुली. हालांकि 49 दिनों तक चले इलाज के दौरान वे किसी से एक भी शब्द बोल नहीं पाये. बाहर नहीं ले जा पाने का रहेगा […]

जमशेदपुर : दो मई से टीएमएच के सीसीयू में भर्ती पूर्व सांसद बागुन सुम्ब्रुई की सांसें तो चलती रही, लेकिन उनकी आंख 15 दिनों के बाद यानी 17 जून को खुली. हालांकि 49 दिनों तक चले इलाज के दौरान वे किसी से एक भी शब्द बोल नहीं पाये. बाहर नहीं ले जा पाने का रहेगा मलाल : टीएमएच में बागुन सुम्ब्रुई के इलाजरत रहने के दौरान उनके पुत्र विमल सुम्ब्रुई और पुत्री सुजाता उनकी सेवा में लगे हुए थे. लेकिन स्थित नाजुक होने के कारण उन्हें वेल्लोर या दूसरे बड़े अस्पताल में उनके परिजन नहीं ले जा सके. बागुन सुम्ब्रुई के निधन के बाद बेटा विमल रोते हुए यही अफसोस जता रहे थे.

पांच बार सीसीयू से लौटे थे बागुन सुम्ब्रुई : 94 वर्षीय बागुन सुम्ब्रुई पिछले पंद्रह सालों में टीएमएच में पांच बार और एम्स दिल्ली में एक बार सीसीयू में भर्ती हुए. इस दौरान उनका 15 दिनों से लेकर डेढ़ महीने तक इलाज चला, लेकिन वे हर बार अस्पताल से स्वस्थ होकर लौटते थे. लेकिन इस बार टीएमएच में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.
सीसीयू के बाहर 10 मिनट रोका पार्थिव शरीर : बागुन सुम्ब्रुई के निधन की सूचना मिलने पर सुजाता की मुंहबोली बहन डॉ संतोषणी टीएमएच पहुंची. इस दौरान पार्थिव शरीर को सीसीयू के बाहर 10 मिनट तक रोक कर रखा गया था.
नेताओं ने जताया शोक : बागुन सुम्ब्रुई के निधन की सूचना मिलते ही शुक्रवार की शाम को पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, आनंद बिहारी दुबे, सामंतो कुमार, झामुमो नेता पवन, बबन राय, इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय यादव व जिला प्रशासन की अोर से एडीएम लॉ एंड आॅर्डर सुबोध कुमार टीएमएच पहुंचे और परिवार के लोगों को ढाढ़ंस बंधाया. वहीं फोन पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पूर्व सांसद डॉ प्रदीप कुमार बलमुचु, पूर्व विधायक अरविंद सिंह, हरिवल्लभ सिंह आरसी समेत अन्य ने परिवार के लोगों से बात की और शोक संवेदना जताया.
बिष्टुपुर तिलक पुस्तकालय, कांड्रा, सरायकेला व चाईबासा पार्टी कार्यालय में बागुन सुम्ब्रुई को श्रद्धांजलि दी जायेगी. बेटा विमल सुम्ब्रुई ने बताया कि टीएमएच से सुबह नौ बजे पार्थिव शरीर को चाईबासा ले जाया जायेगा. इस दौरान रास्ते में पार्थिव शरीर को चार जगहों पर रखा जायेगा. सबसे पहले पार्थिव शरीर को सुबह साढ़े दस बजे बिष्टुपुर स्थिति तिलक पुस्तकालय रखा जायेगा. इसके बाद कांड्रा व सरायकेला में पार्थिव शरीर के दर्शन व श्रद्धांजलि दी जायेगी. फिर चाईबासा कांग्रेस कार्यालय में अौर अंत में करीब दो बजे नीमडीह चाईबासा स्थित पैतृक घर पर अंतिम संस्कार किया जायेगा.
कांग्रेस ने तीन दिन के शोक की घोषणा की
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने बागुन सुम्ब्रुई के निधन को अपूरणीय क्षति बताया है. साथ ही उनके निधन के शोक में पार्टी में तीन दिन शोक की घोषणा की है. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के अलावा जमशेदपुर स्थित तिलक पुस्तकालय, सरायकेला-खरसावां, चाईबासा पार्टी समेत सभी राज्य के सभी पार्टी कार्यालय में पार्टी का झंडा झुका रहेगा. यह जानकारी पार्टी के कोल्हान प्रवक्ता राकेश तिवारी ने दी.
205 नंबर एमआइजी में बनेगा बागुन स्मृति भवन
बेटा विमल ने बताया कि आदित्यपुर स्थित 205 नंबर एमआइजी में पिता बागुन सुम्ब्रुई के याद में स्मृति भवन बनाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें