30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधार होने पर ही जुलाई से मिलेगा योजनाओं का लाभ

बिना आधार वाले लाभुकों के लिए सीडीपीअो को देना होगा प्रमाण-पत्र प्रमाण-पत्र नहीं देने पर लाभ से होंगे वंचित जमशेदपुर : समाज कल्याण विभाग की योजनाअों के लाभुकों को आधार से नहीं जुड़ने पर जुलाई से योजना का लाभ नहीं मिलेगा. योजना का लाभ तभी दिया जायेगा जब संबंधित बाल परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीअो) यह प्रमाण […]

बिना आधार वाले लाभुकों के लिए सीडीपीअो को देना होगा प्रमाण-पत्र

प्रमाण-पत्र नहीं देने पर लाभ से होंगे वंचित
जमशेदपुर : समाज कल्याण विभाग की योजनाअों के लाभुकों को आधार से नहीं जुड़ने पर जुलाई से योजना का लाभ नहीं मिलेगा. योजना का लाभ तभी दिया जायेगा जब संबंधित बाल परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीअो) यह प्रमाण पत्र दें कि लाभुक का आधार नहीं है अौर 15 दिनों में बनवा लिया जायेगा.
सीडीपीओ अगर प्रमाण-पत्र नहीं देते हैं, तो लाभुकों को योजना का लाभ नहीं मिलेगा. भविष्य में किसी प्रकार की अनियमितता होने पर सीडीपीअो अौर महिला सुपरवाइजरों की जवाबदेही होगी. यह निर्देश समाज कल्याण विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे ने दिया है. समाज कल्याण विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र से बच्चों, गर्भवती, धातृ महिलाअों के लिए मातृत्व वंदना योजना तथा दिव्यांगों के लिए पेंशन योजना समेत अन्य योजनाअों का संचालन किया जा रहा है. सभी लाभुकों का आधार लेकर पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है.
जिले में अभी तक अपलोड किये गये आधार की संख्या
परियोजना लाभुक बच्चे गर्भवती धातृ कुल
बहरागोड़ा 16666 11172 1268 1232 13672
चाकुलिया 11287 5181 835 629 6645
धालभूमगढ़ 10255 4096 629 577 5302
डुमरिया 7788 2804 426 365 3595
घाटशिला 7442 3436 670 600 4706
जुगसलाई 27365 10348 2081 2080 14509
जमशेदपुर सदर 25444 13019 2926 2995 18940
मुसाबनी 7418 3981 648 604 5233
पटमदा 11305 4601 656 573 5830
पोटका 25669 11046 1590 1300 13936
बोड़ाम 8215 4302 555 547 5404
कुल 158854 73986 12284 11502 9772
1.50 लाख लाभुकों में से 97 हजार का आधार पोर्टल पर अपलोड
आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की संख्या में फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद आंगनबाड़ी केंद्र से जुड़े बच्चों का आधार नंबर पोर्टल पर अपलोड कर रजिस्टर्ड कराया जा रहा है. जिला में पिछले माह शुरू हुए कार्य में अब तक 97,772 बच्चों, गर्भवती अौर धातृ महिलाअों का आधार नंबर पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है. जिले में आंगनबाड़ी के 1, 58, 854 लाभुक हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें