Advertisement
जमशेदपुर : खाने-पीने को लेकर मुंबई मेल के यात्रियों का टाटानगर में हंगामा
जमशेदपुर : सोमवार को टाटानगर पहुंची मुंबई-हावड़ा मेल के यात्रियों ने खाने-पीने को लेकर टाटानगर स्टेशन पर जमकर हंगामा कर दिया. करीब आधे घंटे तक प्लेटफॉर्म संख्या-5 पर अफरा-तफरी मची रही. यात्री मुंबई-हावड़ा मेल से पहले गीतांजलि एक्सप्रेस के खोले जाने से भी नाराज थे. दोपहर 2:45 बजे ट्रेन हावड़ा के लिए खुली, तब जाकर […]
जमशेदपुर : सोमवार को टाटानगर पहुंची मुंबई-हावड़ा मेल के यात्रियों ने खाने-पीने को लेकर टाटानगर स्टेशन पर जमकर हंगामा कर दिया. करीब आधे घंटे तक प्लेटफॉर्म संख्या-5 पर अफरा-तफरी मची रही. यात्री मुंबई-हावड़ा मेल से पहले गीतांजलि एक्सप्रेस के खोले जाने से भी नाराज थे.
दोपहर 2:45 बजे ट्रेन हावड़ा के लिए खुली, तब जाकर मामला शांत हुआ. ज्ञात हो कि रविवार रात दो बजे महाराष्ट्र में नासिक के इगतपुरी स्टेशन के पास मुंबई-हावड़ा मेल (12809) के तीन डिब्बे (दो स्लीपर कोच एस-12, एस-13 तथा एक पेंट्री कार) पटरी से उतर गये थे. इस कारण ट्रेन सोमवार को लगभग 12.30 घंटे विलंब से (दोपहर 2:10 बजे) टाटानगर स्टेशन पहुंची. रेलवे ने ट्रेन के 1772 (आरक्षित टिकट) यात्रियों के लिए सादा बिरयानी और एक बोतल रेल नीर पानी (रेलवे अधिकारियों के अनुसार 1500 बोतल) की व्यवस्था की थी.
जन आहार कैंटीन में बिरयानी बनायी गयी थी. ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचते ही रेलवे अधिकारी, आरपीएफ जवान और सिविल डिफेंस की देखरेख में यात्रियों को एक पैकेट बिरयानी और एक बोतल पानी बांटा जाने लगा. खाना-पानी देखते गर्मी से बेहाल यात्री उसे पाने के लिए टूट पड़े. स्टेशन में उद्घोषणा के बावजूद यात्री सीट से उतर प्लेटफॉर्म पर खाना, पानी लेने टूट पड़े.
हंगामा मुंबई-हावड़ा मेल के एस 12 से शुरू हुआ. इसके बाद एस 13 के यात्रियों ने हंगामा मचाया. यात्रियों का कहना था कि एस 12 और एस 13 कोच पटरी से उतरी थी. जिस कोच में हादसा हुआ, उस कोच के यात्रियों को नाश्ता-पानी नहीं दिया गया. उनका यह भी आरोप था कि गीतांजलि एक्सप्रेस बाद में आयी, फिर भी उसे पहले हावड़ा के लिए पहले रवाना किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement