जमशेदपुर/ सीनी: जमशेदपुर के बिरसानगर जोन नंबर एक, मकान नंबर 235 निवासी पिंटू मिश्र की पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी गयी. सरायकेला थाना के जोजो गांव में गुरुवार की सुबह पिंटू मिश्र का शव मिला.
उसके सिर पर चोट के निशान मिले हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया है. पिंटू रेलवे में सिविल ठेकेदार था. वर्तमान में उसका चक्रधरपुर और कई अन्य जगहों पर काम चल रहा है. सरायकेला पुलिस ने बिरसानगर पहुंच कर पिंटू की पत्नी और ससुराल वालों से पूछताछ की. सरायकेला पुलिस ने अभी तक की जांच में पाया है कि उसकी हत्या उसके कार्य क्षेत्र को लेकर की गयी है. पुलिस निजी कारणों पर भी जांच कर रही है.
गुरुवार को दो बजे घर से निकला था : पुलिस के मुताबिक पिंटू बेगूसराय निवासी है. वर्ष 2010 में उसने बिरसानगर जोन नंबर एक में रहने वाली युवती से प्रेम विवाह किया था. शादी में पिंटू के परिवार वाले नहीं आये थे. शादी के बाद से पिंटू ससुराल में रहने लगा था. पिंटू का साला सुभोजीत चक्रवर्ती गोलमुरी पंजाब नेशनल बैंक में काम करते हैं. पिंटू गुरुवार को दिन के दो बजे अपने घर से सुंदरनगर जाने की बात कह कर निकला था. देर रात तक नहीं लौटा. गुरुवार को उसका शव मिला. सुबह में पुलिस शव की शिनाख्त नहीं कर पायी थी. छानबीन में पुलिस को शव के पास से आधारकार्ड मिला, जिससे शव की पहचान हो सकी.