Advertisement
हावड़ा हटिया ट्रेन के पार्सल बोगी से उतरा सामान पटरी पर गिरने का मामला, रेलवे ने लीजधारी पर किया पांच हजार जुर्माना
जमशेदपुर : हावड़ा हटिया ट्रेन के लीजधारी त्रिदेव कंपनी पर रेलवे ने पांच हजार रुपये जुर्माना लगाया है. रविवार की रात हावड़ा हटिया ट्रेन से पार्सल सामान उतारा गया था. वहीं यह समान लाइन नंबर तीन पर गिर गया था. इसके कारण दो घंटे ट्रेन परिचालन बाधित रहा. हावड़ा हटिया के पार्सल बोगी से सामान […]
जमशेदपुर : हावड़ा हटिया ट्रेन के लीजधारी त्रिदेव कंपनी पर रेलवे ने पांच हजार रुपये जुर्माना लगाया है. रविवार की रात हावड़ा हटिया ट्रेन से पार्सल सामान उतारा गया था. वहीं यह समान लाइन नंबर तीन पर गिर गया था. इसके कारण दो घंटे ट्रेन परिचालन बाधित रहा. हावड़ा हटिया के पार्सल बोगी से सामान उतारने के बाद ट्रेन के लीजधारी के कर्मचारियों ने प्लेटफॉर्म पर ही सामान को उतार कर छोड़ दिया था.
ट्रेन के चलते ही पार्सल का सामान ट्रेन में फंस कर ट्रैक पर गिर गया. ट्रेन के गुजर जाने से पूरा पार्सल का कपड़ा रेल ट्रैक में फंस गया. यह महज संयोग था कि कोई हादसा नहीं हुआ. घटना के बाद टाटानगर आरपीएफ ने रेल परिचालन बाधित करने के आरोप में पार्सल लीजधारी के दो कर्मचारी अशीष अली और अकबर अली को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
तीन ट्रेनों में लगेगा अतिरिक्त कोच. टाटानगर यशवंतपुर एक्सप्रेस में गुरुवार सात जून को एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेगा. वहीं टाटानगर होकर चलने वाली हावड़ा शिरडी में सात जून और हावड़ा मुंबई साप्ताहिक सुपर फास्ट में आठ जून को थर्ड एसी का एक- एक अतिरिक्त कोच लगेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement