Advertisement
एटीएम कार्ड पर्स में था, खाते से 29 हजार हो गये गायब
जमशेदपुर : मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड कुंवर बस्ती निवासी शांति देवी का एटीएम उसके पर्स में था, लेकिन उनके मोबाइल पर खाता से 29 हजार रुपये निकासी का मैसेज आ गया. रुपये निकासी का एसएमएस आने के बाद उन्होंने जांच किया तो एटीएम पर्स में ही पाया. शांति देवी ने मानगो थाना में रुपये निकासी […]
जमशेदपुर : मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड कुंवर बस्ती निवासी शांति देवी का एटीएम उसके पर्स में था, लेकिन उनके मोबाइल पर खाता से 29 हजार रुपये निकासी का मैसेज आ गया. रुपये निकासी का एसएमएस आने के बाद उन्होंने जांच किया तो एटीएम पर्स में ही पाया. शांति देवी ने मानगो थाना में रुपये निकासी की शिकायत दर्ज करायी है.
उन्होंने साकची स्थित बंधन बैंक के प्रबंधक को भी एटीएम कार्ड और खाता ब्लॉक करने का आवेदन दिया है. घटना 30 मई की है. शांति देवी ने बताया कि साकची के बंधन बैंक में खाता है. 30 मई को वह अपने घर में बैठी तभी उन्हें रुपये निकासी का मैसेज आया. उन्होंने बताया कि उनके पास किसी तरह का कोई फोन नहीं आया था न ही उन्होंने किसी को पासवर्ड अथवा एटीएम कार्ड का नंबर ही दिया था. शांति देवी ने बताया कि टाटानगर स्टेशन के एसबीआइ एटीएम से 29 हजार रुपये की निकासी की गयी है.
शनिवार को भी हुई थी फर्जी निकासी
उलीडीह डिमना रोड, संजय पथ के रहने वाले अजय शर्मा के एटीएम से साइबर चोर गिरोह ने 50 हजार रुपये की निकासी रविवार को कर ली थी. चोरी के बाद अजय शर्मा ने उलीडीह थाना में मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया था कि जब उनके एटीएम से रुपये की निकासी की गयी तब उनका एटीएम कार्ड उनके पास था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement