Advertisement
सरसों तेल से लेकर मिठाई तक में मिलावट का खुलासा
जमशेदपुर : शहर में बिक रहे सरसों तेल से लेकर मसाला, पनीर, छेने की कुछ मिठाई में मिलावट पायी गयी है. दो माह पूर्व विभिन्न दुकानों से लिये गये सैंपल की रांची लेबोरेटरी में हुई है. जिसमें इसका खुलासा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग मिलावटी व निम्नस्तरीय सामान बेचने के लिए 14 दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई […]
जमशेदपुर : शहर में बिक रहे सरसों तेल से लेकर मसाला, पनीर, छेने की कुछ मिठाई में मिलावट पायी गयी है. दो माह पूर्व विभिन्न दुकानों से लिये गये सैंपल की रांची लेबोरेटरी में हुई है. जिसमें इसका खुलासा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग मिलावटी व निम्नस्तरीय सामान बेचने के लिए 14 दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करने जा रहा है.
होली से पूर्व अलग-अलग टीमों ने शहर की कई दुकानों से खाद्य सामग्री जब्त कर उसे जांच के लिए रांची नामकुम लेबोरेटरी भेजा था. फूड इंस्पेक्टर गुलाब लकड़ा ने बताया कि कुल 30 सैंपल में 17 में मिलावट मिली है.
\
लाइसेेंस रद्द करने तक का प्रावधान : खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 के तहत अब तक शहर में किसी दुकानदार अथवा एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गयी है. नियम के अनुसार मिलावटी अथवा निम्नस्तरीय सामान बेचने पर लाइसेंस रद्द करने समेत एक लाख से पांच लाख रुपये तक जुर्माने अथवा जुर्माना के साथ दो से तीन साल की सजा का प्रावधान है.
क्या है रिपोर्ट में
प्रतिष्ठान स्थान सामान की जांच व स्तर
विशाल मेगा मार्ट मधुसूदन कृष्णापुरी, मानगो राई (सब-स्टैंडर्ड )
गोकुल भोग ठाकुरबाड़ी रोड साकची मोदक (मिस ब्रांड)
फेलेवर मल्टी स्टेशन रोड जुगसलाई पनीर (सब-स्टैंडर्ड )
श्रीजी स्टोर स्टेशन रोड जुगसलाई टॉफी (मिस ब्रांड)
गोल्डी होटल डिमना रोड मानगो पनीर (सब स्टैंडर्ड), आरारोट ( मिस ब्रांड)
गोलू होटल मानगो पनीर (सब स्टैंडर्ड)
सुमन होटल डिमना रोड, मानगो केशर चमचम (सब स्टैंडर्ड )
संगीता स्वीट्स टिनप्लेट, कदानी रोड रसगुल्ला व कलाकंद (सब स्टैंडर्ड )
पूजा स्वीट्स टिनप्लेट, कदानी रोड रसगुल्ला (सब स्टैंडर्ड )
बसुकी भंडार स्टेशन रोड सरसों तेल (सब स्टैंडर्ड )
राजेश कुमार अग्रवाल स्टेशन रोड सरसों तेल (सब स्टैंडर्ड )
अशोक मिष्ठान भंडार पुरुलिया रोड, मानगो पनीर (सब स्टैंडर्ड)
रितेश उद्योग पुरुलिया रोड, मानगो चिकन मसाला (मिस ब्रांड )
(सब-स्टैंडर्ड: जांच में निम्न स्तर का पाया गया), (मिस ब्रांड : कंपनी ने जो दावा किया, वह सामान नहीं दिया)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement