जमशेदपुर: जुगसलाई स्टेशन रोड स्थित काली मंदिर के पास प्लास्टिक का पत्तल व ग्लास की दुकान चलाने वाले सोनू आहूजा और उनकी पत्नी स्थानीय लोगों को करीब पांच करोड़ रुपये का चूना लगाकर फरार हो गये हैं.
दोनों की फरार होने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने दुकान पर धावा बोलकर जिसके हाथ जो लगा वो लेकर चलते बने. लोगों ने सोनू आहूजा की कार, दो एक्टिवा स्कूटर, घर और दुकान में रखे काफी सामान अपने कब्जे में ले लिया है. बताया जाता है कि सोनू अहूजा की पत्नी चिटफंड कंपनी चलाती थी. अधिक ब्याज के चक्कर में करीब 100 लोगों ने भारी भरकम रकम उनके पास जमा कराया है. चूंकि मामला चिटफंड से जुड़ा हुआ है इसलिए अभी तक किसी ने भी थाने में शिकायत नहीं की है.
दुकान मालिक को भी आहूजा दंपती ने अच्छा खासा चूना लगाया है. दुकान मालिक ने खाली दुकान में ताला मार दिया है. सोनू अपने परिवार के साथ फरार है, जबकि उसके अन्य रिश्तेदार शहर में ही हैं. लोग लगातार उन पर पता लगाने का दबाव बना रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि सोनू आहूजा और उसकी पत्नी दुकान पर बैठते थे. उसकी पत्नी आस-पास की महिलाओं को साथ मिलाकर चिटफंड चलाती थी.
शुरू में कुछ माह तक महिलाओं को ब्याज भी मिला. पिछले दिनों दो परिवारों का जब अधिक बकाया हो गया था, तो उन्होंने सोनू आहूजा का पुराना घर अपने नाम लिखवा लिया था. इसके बाद भी उनका बकाया करीब लाखों में बताया जा रहा है. सोनू अपने रईस दोस्तों को फांसता था और उन्हें अपनी पत्नी के चिटफंड कारोबार में उलझाने का काम करता था. हर माह उसके पास करीब 30-40 लाख रुपये का कारोबार होता था. स्थानीय लोगों ने फरार दंपती की तलाश में दिल्ली, बरेली, लखनऊ, जम्मू समेत कई क्षेत्रों में जाल बिछाया है. उल्लेख्य है कि तीन माह पहले साकची कालीमाटी रोड से भी बंटी-बबली चार करोड़ रुपये से अधिक लेकर फरार हो गये थे. उनका आज तक कुछ पता नहीं चल पाया है.