जमशेदपुर : टाटा स्टील के कोल्ड रोलिंग मिल (सीआरएम) के कर्मचारी की विधवा को न्याय मिला है. शनिवार को निजी मामलों के निबटारे को लेकर बैठक हुई, जिसमें कुल 11 मामलों का निबटारा किया गया. इसमें से कुछ मामले का निबटारा किया गया,जबकि कुछ मामले पेंडिंग कर दिये गये. जबकि एक मामले को खारिज कर दिया गया.
सीआरएम के कर्मचारी भाष्कर चौधरी की मौत हो गयी थी. उसको मैनजमेंट ने कहा था कि उनको नौकरी नहीं मिल सकती है. इस पर अध्यक्ष पीएन सिंह ने मामले को गंभीरता से लिया. डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नु और महामंत्री बीके डिंडा ने संयुक्त रुप से मामले को उठाया, जिसके बाद तय किया गया कि उसको नौकरी मिलेगी. मैनेजमेंट यूनियन के आग्रह को मान लिया.
नौकरी अगर लेना चाहे तो लिया जा सकता है और अगर नहीं लिया गया तो बेसिक और डीए भी मिल सकता है.
सिक्यूरिटी ट्रेनीज की विधवा को भी न्यायत्नटय़ूब डिवीजन के सिक्यूरिटी ट्रेनीज श्याम किशोर प्रसाद की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी. वह ट्रेनिंग में था, जिस कारण मैनेजमेंट के नियमों के मुताबिक नौकरी नहीं दी जा सकती थी. लेकिन यूनियन के टॉप थ्री के आग्रह पर उसकी विधवा को नौकरी दे दी जायेगी.
बैठक में थेत्नवीपी एचआरएम सुरेश दत्त त्रिपाठी, एचआरआइआर जीएम आरपी सिंह, पीएन प्रसाद, बीबी दास के अलावा यूनियन के अध्यक्ष पीएन सिंह, महामंत्री बीके डिंडा, डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नु.