Advertisement
10 दिन पूर्व मधुबनी से काम की तलाश में साढ़ू के घर आया था आरोपी कामरान
गुरुवार रात खाली एटीएम देखकर बाहर का शटर गिराकर दे रहा था घटना को अंजाम, गार्ड ने पकड़ा जमशेदपुर : गोलमुरी एबीएम कॉलेज के समीप स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम मशीन खोलने के आरोपी बिहार के मधुबनी रसीदपुर के मोहम्मद कामरान को पुलिस ने जेल भेज दिया है. एटीएम के सुरक्षाकर्मी दाईगुट्टू कुम्हारपाड़ा शिव मंदिर […]
गुरुवार रात खाली एटीएम देखकर बाहर का शटर गिराकर दे रहा था घटना को अंजाम, गार्ड ने पकड़ा
जमशेदपुर : गोलमुरी एबीएम कॉलेज के समीप स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम मशीन खोलने के आरोपी बिहार के मधुबनी रसीदपुर के मोहम्मद कामरान को पुलिस ने जेल भेज दिया है.
एटीएम के सुरक्षाकर्मी दाईगुट्टू कुम्हारपाड़ा शिव मंदिर निवासी अशोक ठाकुर के बयान पर कमरान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. गुरुवार रात गिरफ्तार कामरान ने बताया कि एटीएम मशीन के ऊपर चाबी का गुच्छा पड़ा था.
उसने चाबी से मशीन के ऊपरी हिस्से में लगे पांच स्क्रू को खोला और फिर नंबर पैड को तार नोंचकर बाहर निकाल दिया. इस बीच गार्ड ने शटर उठाया और उसे पकड़ लिया. उसने शराब पी रखी थी. पुलिस के मुताबिक मोहम्मद कामरान दस दिन पूर्व ही नौकरी की तलाश में अपने साढ़ू गोलमुरी मस्जिद रोड निवासी सह सत्ता गैराज के मालिक मो सफीउर रहमान के घर आया था.
एक सप्ताह तक साकची मछली मार्केट स्थित शिमला होटल में वह प्लेट धोने का काम कर रहा था. गुरुवार की रात उसने 18 रुपये में देशी शराब का पाउच खरीदा और फिर गोलमुरी घर की तरफ जा रहा था. इस बीच एटीएम काउंटर में घुस गया और शटर गिराकर मशीन खोल दी.
पुलिस को किया गुमराह, रात पर छापेमारी : रंगे हाथ पकड़े गये मोहम्मद कामरान ने पुलिस को बताया कि उसका एक साथी शटर गिराने के बाद बाहर खड़ा था.
कामरान के बयान पर सुबह चार बजे तक उसके साथी की तलाश में पुलिस साकची और मानगो में छापेमारी करती रही, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा. कड़ाई से पूछताछ में मोहम्मद कामरान ने बताया कि वह अकेले ही घटना को अंजाम दे रहा था. वह पहले कभी जेल नहीं गया है. मोहम्मद कामरान के बारे में जानकारी के लिए गोलमुरी पुलिस ने मधुबनी पुलिस से संपर्क किया है.
एटीएम मशीन काटने की घटना पर कई थानों की पुलिस पहुंची : एटीएम मशीन खोलने की सूचना मिलते ही बिष्टुपुर समेत कई थानों की पुलिस भी गोलमुरी थाना पहुंची. पुलिस को किसी गिरोह के पकड़े जाने की सूचना थी लेकिन जांच में गिरफ्तार कामरान नशेड़ी निकला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement