28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा वर्कर्स यूनियन : रेड्डी को अवार्ड देने के खिलाफ बगावत

जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के विपक्षी नेताओं ने जहां दो मई को दिये जाने वाले माइकल जॉन अवार्ड और मेटल फेडरेशन के कार्यक्रम पर होने वाले खर्च पर सवाल उठाये हैं वहीं इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जी संजीवा रेड्डी को माइकल जॉन अवार्ड देने पर भी आपत्ति जतायी है. यूनियन के पूर्व अध्यक्ष […]

जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के विपक्षी नेताओं ने जहां दो मई को दिये जाने वाले माइकल जॉन अवार्ड और मेटल फेडरेशन के कार्यक्रम पर होने वाले खर्च पर सवाल उठाये हैं वहीं इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जी संजीवा रेड्डी को माइकल जॉन अवार्ड देने पर भी आपत्ति जतायी है.
यूनियन के पूर्व अध्यक्ष एम भास्कर राव ने कहा कि टाटा वर्कर्स यूनियन की ओर दो मई लेकर पांच मई तक होने वाले कार्यक्रम के खर्च को संविधान के मुताबिक हाउस से पारित नहीं कराया गया है. कमेटी मेंबरों को भी इसकी कोई जानकारी नहीं दी जा रही है. यह यूनियन के संविधान के आर्टिकल 6 का उल्लंघन है. पुरानी परंपरा, परिपाटी के साथ-साथ सत्ता पक्ष संविधान के प्रावधानों का भी पालन नहीं कर रहा है.
श्री राव ने कहा है कि कार्यकारिणी सर्वोपरि है इसकी गरिमा का ख्याल नहीं रखा जा रहा है. उन्होंने माइकल जॉन अवार्ड इस बार इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जी संजीवा रेड्डी को देने की घोषणा की भी आलोचना की है. श्री राव ने कहा कि डॉ जी संजीवा रेड्डी ने यूनियन का कभी भी साथ नहीं दिया. अगर साथ दिया होता तो यूनियन एनजेसीएस से बाहर नहीं होती. ऐसे श्रमिक विरोधी नेता को यह सम्मान नहीं दिया जाना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें