28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली चोरी : 377 जगहों पर छापेमारी

जमशेदपुर: झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड के आदेश पर बुधवार को एपीटी (एंटी पावर थेप्ट) डे मनाया गया. इसमौके पर कोल्हान भर में बिजली चोरी के खिलाफ 377 जगहों पर औचक छापेमारी की गयी. जिसमें 107 जगहों पर बिजली चोरी का मामला पकड़ में आया. वैसे उपभोक्ताओं पर बिजली चोरी का नामजद मामला दर्ज किया गया […]

जमशेदपुर: झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड के आदेश पर बुधवार को एपीटी (एंटी पावर थेप्ट) डे मनाया गया. इसमौके पर कोल्हान भर में बिजली चोरी के खिलाफ 377 जगहों पर औचक छापेमारी की गयी. जिसमें 107 जगहों पर बिजली चोरी का मामला पकड़ में आया.

वैसे उपभोक्ताओं पर बिजली चोरी का नामजद मामला दर्ज किया गया है. साथ ही 107 आरोपियों पर 10.69 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया. सर्वाधिक मामला जमशेदपुर सर्किल में मिला. 10 से शाम पांच बजे तक मानगो, छोटा गोविंदपुर, करनडीह और जुगसलाई सब डिवीजन में 237 स्थानों पर छापेमारी की गयी.

जिसमें बिजली चोरी के 76 मामले रंगेहाथ पकड़े गये. 76 उपभोक्ता के खिलाफ नामजद प्राथमिकी और 7.45 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. इसी तरह चाईबासा सर्किल में 140 जगहों पर औचक छापेमारी की गयी. जिसमें 31 जगहों पर बिजली चोरी का मामला पकड़ा गया. इस कारण 31 उपभोक्ताओं के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी के साथ 3.24 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया.

‘‘बिजली चोरी के खिलाफ आगे भी अभियान चलाया जायेगा. नियमत: लोग बिजली कनेक्शन लें व बिल का भुगतान करें.

ओपी अंबष्टा, विद्युत जीएम, जेएसइबी, जमशेदपुर एरिया बोर्ड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें