Advertisement
36 डिस्ट्रीब्यूटर बांटेंगे 3600 कनेक्शन
जमशेदपुर : गैस डिस्ट्रीब्यूटराें द्वारा शुक्रवार काे उज्ज्वला दिवस का आयाेजन किया जायेगा. जमशेदपुर व सरायकेला-खरसावां में उज्ज्वला दिवस के अवसर पर 46 जगह एलपीजी पंचायत का आयाेजन डिस्ट्रीब्यूटराें द्वारा किया जायेगा. उज्ज्वला दिवस के अवसर पर जहां 100-100 नये कनेक्शन मुफ्त में बांटे जायेंगे, वहीं पूर्वी सिंहभूम में 36 अाैर सरायकेला-खरसावां में 10 एलपीजी […]
जमशेदपुर : गैस डिस्ट्रीब्यूटराें द्वारा शुक्रवार काे उज्ज्वला दिवस का आयाेजन किया जायेगा. जमशेदपुर व सरायकेला-खरसावां में उज्ज्वला दिवस के अवसर पर 46 जगह एलपीजी पंचायत का आयाेजन डिस्ट्रीब्यूटराें द्वारा किया जायेगा.
उज्ज्वला दिवस के अवसर पर जहां 100-100 नये कनेक्शन मुफ्त में बांटे जायेंगे, वहीं पूर्वी सिंहभूम में 36 अाैर सरायकेला-खरसावां में 10 एलपीजी डिस्ट्रब्यूटराें द्वारा एलपीजी पंचायत का भी आयाेजन किया जायेगा. कनेक्शन बांटने के अलावा एलपीजी पंचायत में शिकायत काेषांग आैर नये कनेक्शन के लिए आवेदन फॉर्म भी लिये जायेंगे.
डिस्ट्रीब्यूटराें काे निर्देश दिया गया है कि जरुरी नहीं है कि वे अपने कार्यालय में ही पंचायत का आयाेजन करें, अपने कार्य क्षेत्र के किसी भी मुहल्ले में जाकर इसे आयाेजित कर सकते हैं. इंडियन अॉयल के नाेडल अधिकारी रजत कुमार सिंह ने बताया कि पहले गैस कनेक्शन के लिए उन महिलाओं को पात्र माना जा रहा था, जिन्हें सोशल इकॉनोमिक कॉस्ट सेंसस में आर्थिक तौर पर कमजोर के रूप में चिह्नित किया गया था, लेकिन अब पांच कैटेगिरी के तहत 120 जातियाें काे मुफ्त में उज्ज्वला गैस कनेक्शन दिया जायेगा.
इसका लाभ लेनेवालाें के पास राशन कार्ड हाेना अनिवार्य है. पांच कैटेगिरी में एससी-एसटी, एमबीसी (माेस्ट बैकवर्ड क्लास), पीएम आवास लाभुक, अंत्याेदय याेजनाधारी, बनपट्टा धारियाें में शामिल लाेग इसका लाभ उठा सकते हैं. एससी-एसटी काे जाति प्रमाण देना अनिवार्य हाेगा.
पूर्वी सिंहभूम में 1.63 काे मिलेगा उज्ज्वला का लाभ
योजना के तहत पूर्वी सिंहभूम आैर सरायकेला खरसावां के 75,176 परिवारों को एलपीजी कनेक्शन प्रदान कर दिया गया है. जल्द ही ने नये कनेक्शन की सुविधा 19,677 परिवाराें काे प्रदान की जायेगी. पूर्वी सिंहभूम में कुल आवेदन 57973 जमा हुए हैं. इनमें केवाइसी क्लीयर हुए 48237 के, जबकि कनेक्शन 41369 परिवाराें काे बांट दिये गये हैं. सरायकेला-खरसावां में कुल आवेदन 36880 जमा किये गये. इनमें केवाइसी क्लीयर हुए 34222 परिवाराें के आैर कनेक्शन 33807 काे बांट दिये गये. इनमें एसटी परिवाराें की संख्या 18944 आैर एससी लाभुक परिवार 3485 हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement