आदित्यपुर: पुलिस ने विभिन्न आपराधिक मामलों में वांछित फरार आरोपी मांझीटोला निवासी संजय सरकार को उसके घर से गिरफ्तार किया. अभी हाल में वह कपाली में डकैती की योजना बनाते समय पुलिस छापामारी के दौरान अफसर अली के साथ बचकर निकल भागने में सफल हो गया था. जबकि कादिम समेत उसके अन्य साथी पकड़े गये थे.
एसडीपीओ सरायकेला नरेश कुमार के अनुसार संजय सरकार मूल रूप से मानबाजार पुरुलिया का निवासी है. विगत 10 सालों से वह मांझीटोला में निवास कर रहा है. संजय बिरसानगर में रमणी गोप पर 2011 में हुए जानलेवा हमले में वह सात लोगों के साथ शामिल था. सुपारी किलर के रूप में हत्या के लिये उसे फ्लैट व स्कार्पियो गाड़ी मिलनी थी. गत वर्ष वह आदित्यपुर से आर्म्स एक्ट में जेल गया था और 4 अप्रैल को जेल से आया था. इससे पहले चाईबासा जीआरपी में उसके खिलाफ चोरी का मामला दर्ज है.
जेल में सीखा बम बनाना
आठवीं कक्षा तक पढ़ा संजय सरकार 5-7 मिनट में एक बोतल बम तैयार कर लेता है. उसने चाईबासा जेल में बम बनाना सीखा. अपने पिता से झगड़ा कर घर से फरार संजय जमशेदपुर के सिंह होटल में काम करता था. जॉनी एंथोनी के संपर्क में आकर वह अपराध की दुनिया में आया. मंझला के मामा के साथ मारपीट के बाद मंझला उसका जानी दुश्मन बन गया. इसलिए वह मंझला का विरोधी कादिम गिरोह में शामिल हो गया