जमशेदपुर: सिदगोड़ा स्थित राम कृष्ण मिशन स्कूल में अभिभावकों को स्कूल परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया गया. सुबह दस बजे अभिभावक रिपोर्ट कार्ड के साथ डीएसइ की ओर से स्कूल प्रबंधन को दिये गये आदेश कॉपी लेकर स्कूल पहुंचे थे.
सभी स्कूल प्रबंधन से मिल कर अपना पक्ष रखना चाह रहे थे, लेकिन स्कूल परिसर में अंदर से ताला लगा था. करीब पांच बजे तक अभिभावक और जमशेदपुर अभिभावक संघ के सदस्य स्कूल गेट के बाहर खड़े रहे, लेकिन ताला नहीं खुला. प्रवेश करने से रोके जाने की जानकारी अभिभावकों ने सिदगोड़ा थाना प्रभारी को दी. इसके बाद सिदगोड़ा थाना पुलिस की जीप भी पहुंची. पुलिस अधिकारियों की ओर से फोन पर स्कूल प्रबंधन से जुड़े सदस्यों से बातचीत की गयी, लेकिन इसके बाद भी गेट बंद रखा गया था. अंत में अभिभावकों ने उपायुक्त कार्यालय पहुंच कर पूरे मामले की शिकायत उपायुक्त से की.
उन्होंने पूरी स्थिति से उन्हें अवगत कराया और कहा कि स्कूल प्रबंधन की ओर से लगातार नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है, जिला प्रशासन की ओर से दिये गये गाइड लाइन का भी पालन नहीं किया जा रहा है. अभिभावक संघ के अध्यक्ष डॉ उमेश ने स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई करने की मांग की.