समीर महंती ने संभाली कमान, बाइक जुलूस निकाला
Advertisement
चाकुलिया नगर पंचायत चुनाव में लगेंगी 74 इवीएम
समीर महंती ने संभाली कमान, बाइक जुलूस निकाला चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत के चुनाव में भाजपा नेता समीर महंती ने गुरुवार से चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है. अध्यक्ष पद की भाजपा उम्मीदवार संध्या रानी सरदार व उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार सुमित लोधा के साथ बाइक जुलूस निकाला. उनके समर्थन में वोट की […]
चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत के चुनाव में भाजपा नेता समीर महंती ने गुरुवार से चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है. अध्यक्ष पद की भाजपा उम्मीदवार संध्या रानी सरदार व उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार सुमित लोधा के साथ बाइक जुलूस निकाला. उनके समर्थन में वोट की अपील की. बिरसा चौक के निकले बाइक जुलूस ने नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों का भ्रमण किया.
बाइक जुलूस कांकड़ीशोल, तड़ंगा, पुरनापानी होते हुए स्टेशन और गौशाला होते हुए बिरसा चौक पर आकर समाप्त हो गयी. समर महंती ने कहा कि नगर पंचायत के चुनाव में भाजपा के दोनों उम्मीदवार भारी मतों से विजयी होंगे. भाजपा के कार्यकाल में विकास तेजी से हुआ है. जनता में विश्वास भाजपा के प्रति बढ़ा है. इस अवसर पर सुनाराम हांसदा, राजेश कुमार सिंह, प्रशांत मल्लिक, उमंग शर्मा, मनोज जाना, अपू महतो मोहन माइती, चंदन दास आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement