21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुरी तरह झुलस गया था नूर व कामरान का शरीर

जमशेदपुर : कपाली में हुई घटना के बाद प्रत्यक्षदर्शी शहनवाज आलम ने बताया कि झंडा अौर चोंगा लगाने के लिए कामरान गाड़ी के ऊपर चढ़ा ही था कि 11 केवी के तार से झंडे का डंडा सट गया. वह कुछ ही पल में जमीन पर गिरकर तड़पने लगा. उसके सिर, गर्दन, बदन और हाथ समेत […]

जमशेदपुर : कपाली में हुई घटना के बाद प्रत्यक्षदर्शी शहनवाज आलम ने बताया कि झंडा अौर चोंगा लगाने के लिए कामरान गाड़ी के ऊपर चढ़ा ही था कि 11 केवी के तार से झंडे का डंडा सट गया. वह कुछ ही पल में जमीन पर गिरकर तड़पने लगा. उसके सिर, गर्दन, बदन और हाथ समेत शरीर के कई हिस्से जख्मी हो गये. इसी दौरान जमीन से अर्थिंग मिलते ही नूर मोहम्मद भी बुरी तरह झुलसकर गिर पड़े. उनके हाथ व पैर के तलवे झुलसकर काले हो गये थे.

वार्ड का चुनाव होगा रद्द. नूर मोहम्मद कपाली नगर पर्षद के वार्ड नंबर 10 से प्रत्याशी थे. उनके अलावा चुनाव मैदान में अलीम अंसारी भी हैं. नूर की मौत के संबंध में निर्वाची पदाधिकारी ने चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेज दी है. प्रत्याशी की मौत के कारण वार्ड दस का चुनाव रद्द किया जायेगा.
साढ़े तीन घंटे बाद पहुंची कपाली पुलिस. घटना के साढ़े तीन घंटे बाद करीब दोपहर एक बजे कपाली पुलिस ब्रह्मानंद अस्पताल पहुंची. पुलिस ने आरंभिक छानबीन के बाद शव
को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम कॉलेज भेजा.
बिजली विभाग की लापरवाही से बस्ती के युवक की जान चली गयी. पूरी बस्ती में हाइटेंशन अौर एलटी लाइन के तार झूल रहे हैं. इस बारे में कई बार विभाग को लिखा गया, लेकिन कोई ध्यान ही दे रहा है.
एस आलम, निवासी, वार्ड 10, कपाली
हाइटेंशन तार के संपर्क में आने से युवक की मौत अौर दो के घायल होने की यूचना मिली है. यहां के तारों को दुरुस्त किया जायेगा.
एस सिंह, एसडीओ, कपाली विद्युत डिवीजन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें