आठ अप्रैल से बदलेगा स्कूलों का समय
Advertisement
आज से पुराने समय पर ही लगेगी क्लास
आठ अप्रैल से बदलेगा स्कूलों का समय जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम के जिला शिक्षा पदाधिकारी राज कुमार प्रसाद सिंह अपने स्वभाव के विपरीत सोमवार को उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों पर भड़क गये. डीईओ कार्यालय के रोक के बाद भी शहर के कई हाइ स्कूल सोमवार से ही मॉर्निंग हो गये. विभागीय निर्देश के अनुसार सरकारी […]
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम के जिला शिक्षा पदाधिकारी राज कुमार प्रसाद सिंह अपने स्वभाव के विपरीत सोमवार को उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों पर भड़क गये. डीईओ कार्यालय के रोक के बाद भी शहर के कई हाइ स्कूल सोमवार से ही मॉर्निंग हो गये. विभागीय निर्देश के अनुसार सरकारी उर्दू स्कूल आठ अप्रैल व हिंदी स्कूल में नौ अप्रैल से समय परिवर्तित होने वाला था. निर्देश के उलट कई स्कूल सोमवार से ही स्कूल मार्निंग हो गयी. इसकी जानकारी जैसे ही जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार प्रसाद सिंह को मिली, उन्होंने संबंधित स्कूलों के प्रिंसिपलों की बैठक राजस्थान विद्या मंदिर साकची में बुलायी.
इस दौरान उन्होंने कहा कि दो दिन पहले ही निर्देश जारी कर दिया गया था. विभाग के स्पष्ट निर्देश के बावजूद सरकारी स्कूलों ने मनमाने तरीके से समय बदला. बैठक के दाैरान प्रधानाध्यापकों ने कहा कि इससे संबंधित सूचना उन्हें नहीं प्राप्त हुई. इसलिए उन्होंने पूर्व के निर्देश के तहत स्कूल को मॉर्निंग कर दिया. इस दौरान डीइओ ने कहा कि मंगलवार से स्कूल फिर पूर्व के निर्धारित समय से ही खुलेंगे. विभाग के निर्देश के अनुसार आठ अप्रैल से स्कूल के समय का परिवर्तन लागू होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement