सिंडिकेट में हुई घोषणा के आधार पर कमेटी का किया गया गठन
Advertisement
शिकायतों की जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी गठित
सिंडिकेट में हुई घोषणा के आधार पर कमेटी का किया गया गठन सभी विवादित मामलों की कमेटी करेगी जांच तीन अप्रैल के बाद निरीक्षण जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय के अलग-अलग कॉलेजों में भवन निर्माण में हुई अनियमितता की शिकायतों की जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. यह कमेटी जमशेदपुर को-ऑपरेटिव […]
सभी विवादित मामलों की कमेटी करेगी जांच
तीन अप्रैल के बाद निरीक्षण
जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय के अलग-अलग कॉलेजों में भवन निर्माण में हुई अनियमितता की शिकायतों की जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. यह कमेटी जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के पीजी ब्लाक, एबीएम कॉलेज के नवनिर्मित भवन, वर्कर्स कॉलेज में हुए भवन मरम्मत सहित सभी विवादित मामलों की जांच करेगी.
आगामी तीन अप्रैल के बाद टीम कॉलेजों का निरीक्षण करेगी. चार सदस्यीय जांच कमेटी में विवि के प्रतिकुलपति डॉ रणजीत कुमार सिंह को चेयरमैन बनाया गया है. सीसीडीसी डॉ जेपी मिश्रा को सचिव बनाया गया है. इसके अलावा टीम में दो इंजीनियरों को रखा गया है. इसमें एक भवन निर्माण निगम तथा दूसरे कोल्हान विवि के अभियंता हैं.
गत नौ मार्च को हुई कोल्हान विवि के सिंडिकेट की मीटिंग में अलग-अलग कॉलेजों में भवन निर्माण का मुद्दा पूरे जोर-शोर से उठा. इसमें सिंडिकेट सदस्यों ने को-ऑपरेटिव कॉलेज, एबीएम कॉलेज, वर्कर्स कॉलेज में भवन निर्माण में मिल रही शिकायतों पर विवि से सफाई मांगी. विवि प्रशासन की आेर से आश्वासन दिया गया था कि सभी मामलों की जांच के लिए कमेटी गठित की जायेगी. बताया जा रहा है कि विवि ने अपनी घोषणा के अनुसार कमेटी गठित कर दी.
विवि के अलग-अलग कॉलेजों में भवन निर्माण से जुड़े मामलों में मिल रही शिकायतों की जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी गठित की गयी है. इसमें प्रतिकुलपति डॉ रणजीत कुमार सिंह चेयरमैन बनाये गये हैं. तीन अप्रैल के बाद टीम कॉलेजों का दौरा करेगा.
डाॅ जेपी मिश्रा, सचिव, जांच कमेटी सह सीसीडीसी, केयू
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement