जमशेदपुरः मानीकुई, चांडिल स्थित पावर ग्रिड में 50 एमबी के ट्रांसफॉरमर में अचानक फॉल्ट आने से आधा मानगो में आपूर्ति ठप हो गयी. वहीं ग्रिड से बार-बार पावर ट्रिप कर रहा था.
उसे दूर करने के लिए प्राइवेट मिस्त्री को लगाया गया था. काम के दौरान उसे करंट लग गया. जिससे वह मुर्छित हो गया. उसे टीएमएच में भरती कराया गया है.उसकी स्थिति अच्छी नहीं बतायी जाती है.
वहीं कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार ऐसी किसी घटना से इनकार किया है. हालांकि शाम छह बजे तकनीकी खराबी दूर कर ली गयी थी. इसके बाद मानगो में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी थी.
एसएसटी भी उड़ात्र इसके अलावा ग्रिड में एक एसएसटी (सब स्टेशन ट्रांसफारमर) भी उड़ गया. एसएसटी का उपयोग ग्रिड के बड़े ट्रांसफारमर को बचाने के लिए किया जाता है. विभाग ने दो दिनों में उसे बदलने का दावा किया.