जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय के नये व तीसरे कुलपति डॉ आरआरपी सिंह ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया. पहले दिन डॉ सिंह ने विश्वविद्यालय के 22 पीजी समेत अन्य सभी विभागों का निरीक्षण किया. अधीनस्थ पदाधिकारी, शिक्षक व कर्मचारियों से विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी भी ली. इसके बाद प्रभात खबर से बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि वह कहने नहीं, करने में विश्वास करते हैं.
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में एक ग्रिवांस सेल बनेगा. विश्वविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से छात्र, अभिभावक, शिक्षक व कर्मचारी अपने सुझाव दे सकेंगे. बेहतर व महत्वपूर्ण सुझावों पर विचार-विमर्श कर अमल में लाया जायेगा. उन्होंने विश्वविद्यालय के विकास व उद्देश्य को पूरा करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के साथ ही शिक्षक, कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान आदि पर भी बल दिया.
इस अवसर पर प्रतिकुलपति डॉ शुक्ला मोहंती, सिंडिकेट सदस्य राजेश कुमार शुक्ल, परीक्षा नियंत्रक डॉ गंगा प्रसाद, कुलसचिव डॉ डीएन महतो, महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ आशा मिश्र, ज्ञानचंद्र जैन कॉमर्स कॉलेज के प्राचार्य डीपी जाट, को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य डॉ आरके दास, वर्कर्स कॉलेज के डॉ डीपी शुक्ल, ग्रेजुएट कॉलेज की डॉ उषा शुक्ल, टाकू के मुख्य सरंक्षक डॉ विजय कुमार पीयूष ने गुलदस्ता भेंट कर उन्हें बधाई दी.सिंडिकेट के सदस्यों, विवि के पदाधिकारी व कर्मचारियों ने गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी.