21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राचार्य कक्ष में छात्रों का हंगामा

प्राचार्य पर दुर्व्यवहार का आरोप, प्राचार्य ने कहा – तोड़ा अनुशासन प्राचार्य कक्ष में ही जमीन पर बैठकर शुरू कर दिया विरोध जमशेदपुर : गोलमुरी स्थित एबीएम कॉलेज में शनिवार को फिर हंगामा हुआ. छात्र संघ कार्यालय के लिए मूलभूत सुविधाएं नहीं मुहैया कराये जाने की मांग को लेकर छात्र नेताओं ने प्राचार्य के कक्ष […]

प्राचार्य पर दुर्व्यवहार का आरोप, प्राचार्य ने कहा – तोड़ा अनुशासन

प्राचार्य कक्ष में ही जमीन पर बैठकर शुरू कर दिया विरोध
जमशेदपुर : गोलमुरी स्थित एबीएम कॉलेज में शनिवार को फिर हंगामा हुआ. छात्र संघ कार्यालय के लिए मूलभूत सुविधाएं नहीं मुहैया कराये जाने की मांग को लेकर छात्र नेताओं ने प्राचार्य के कक्ष में जमीन पर बैठकर अपना विरोध जताया. इस दाैरान प्राचार्य डॉ मुदिता चंद्रा विभागाध्यक्षों के साथ बजट में बची शेष राशि के उपयोग काे लेकर बैठक कर रही थीं. छात्र संगठन का आरोप है कि छात्र हित के मुद्दे वार्ता के लिए पहुंचे निर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों को प्राचार्य ने अमर्यादित व्यवहार करते हुए बाहर निकाला.
प्राचार्य डॉ मुदिता चंद्रा ने कहा कि छात्र संघ के दो लोग अचानक कक्ष में प्रवेश कर दाे कुर्सी उठा ली. इसे लेकर जाने लगे. इस संबंध में पूछताछ करने पर छात्र नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया. उन्हें एक संगठन विशेष के नाम से धमकी दी गयी. प्राचार्य के रवैये से नाराज छात्रों ने कक्ष के बाहर नारेबाजी की. कॉलेज प्रशासन की ओर से हंगामे की सूचना पुलिस को दी गयी. मौक पर पहुंची पुलिस की टीम प्रदर्शन कर रहे छात्रों को अपने साथ ले गयी, फिर उन्हें छोड़ दिया गया.
छात्र संघ ने लगाया सुविधा नहीं देने का आरोप
छात्र नेताओं ने कॉलेज प्रशासन पर मूलभूत सुविधाएं तक मुहैया नहीं कराने का आरोप लगाया. कहा कि छात्र संघ के गठन के कई माह गुजर जाने के बावजूद उन्हें कॉलेज प्रशासन से कुर्सी व मेज तक नहीं दिया गया है. छात्र संगठन ने कॉलेज में छात्रों के लिए भी मूलभूत सुविधाएं नहीं होने का आरोप लगाया. छात्र हित की मांग करने पर प्राचार्य छात्र नेताओं के साथ अमर्यादित व्यवहार कर रही हैं. प्राचार्य ने इस आरोप का सिरे से नकार दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें