21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना सूचना के अनुपस्थित जिला खनन पदाधिकारी समेत 5 को शो-कॉज नोटिस

जमशेदपुर : जिला परिषद की बैठक में बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर जिला खनन पदाधिकारी समेत चार पदाधिकारी को चेयरमैन बुलुरानी सिंह ने डीडीसी को शो-कॉज जारी करने का आदेश दिया. सात माह बाद हुए जिला परिषद की बैठक में चेयरमैन श्रीमती सिंह ने जिला परिषद सदस्यों, प्रमुख समेत अन्य जनप्रतिनिधियों को उनके क्षेत्र […]

जमशेदपुर : जिला परिषद की बैठक में बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर जिला खनन पदाधिकारी समेत चार पदाधिकारी को चेयरमैन बुलुरानी सिंह ने डीडीसी को शो-कॉज जारी करने का आदेश दिया. सात माह बाद हुए जिला परिषद की बैठक में चेयरमैन श्रीमती सिंह ने जिला परिषद सदस्यों, प्रमुख समेत अन्य जनप्रतिनिधियों को उनके क्षेत्र में सरकारी कार्यक्रमों में आमंत्रित करने, उन्हें सम्मान देने व जिला परिषद सदस्यों का नाम शिलापट्ट में लिखने का निर्देश दिया.

चेयरमैन ने मुसाबनी ब्लॉक का उदाहरण देते हुए जिला परिषद सदस्य की उपेक्षा करने पर गहरी नाराजगी जतायी. गर्मी मौसम में चापाकल मरम्मत के फंड की कई परिषद सदस्यों ने मांग भी की. इस पर कार्यपालक अभियंता शिशिर सोरेन ने विभाग से फंड नहीं मिलने की बात करने पर सदस्यों ने सामूहिक आक्रोश जताया. वाइस चेयरमैन राजकुमार सिंह ने जिले में पानी की विकराल समस्या पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए सभी सदस्यों से आगामी पांच दिनों को अंदर खराब चापाकलों की सूची देने का मांग की,

ताकि डीसी अौर कॉरपोरेट कंपनियां से समाधान कराया जा सके. परिषद सदस्य किशोर यादव ने कीताडीह ग्वाला पट्टी में जर्जर पोल, जर्जर तार बदलने के साथ-साथ 13 बस्तियों में रेलवे की एनओसी का मुद्दा उठाया.

दो साल से अधूरा है कोवाली पावर स्टेशन, एजेंसी पर कार्रवाई हो : जिला परिषद सदस्य संजीव सरदार ने पोटका कवाली में दो सालों से अधूरे कोवाली पावर सब स्टेशन क अधूरा छोड़ने वाले एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ सब स्टेशन का निर्माण को पूरा करने की मांग की है. गलत बिल भेजने का मुद्दा उठा : जिला परिषद सदस्य पिंटू दत्ता ने एनएच 33 से सटे इलाके में एक साल से बिजली बिल नहीं मिलने, रीडिंग नहीं होने व गलत बिल भेजने का मुद्दा उठाया. इस पर बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता ने जल्द उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. चाकुलिया में अवैध ईंट भट्ठा के खिलाफ कार्रवाई हो : बहरागोड़ा के जिला परिषद सदस्य अर्जुन पूर्ति ने चाकुलिया के चंदनपुर में स्टार अवैध ईंट भट्ठा के संचालन की जानकारी देते हुए अविलंब कार्रवाई की मांग की. हाथी से हो रहे नुकसान का जल्द मुआवजा मिले : जिला परिषदों की बैठक में पोटका, मुसाबनी, बहरागोड़ा, घाटशिला में हाथी से हो रहे नुकसान का जल्द मुआवजा मिलने की मांग उठी. इस पर एसीएफ ने गत दिसंबर तक मामले में 30 हजार प्रति हेक्टेयर मुआवजा का भुगतान करने की जानकारी दी.
एलइडी लाइट का बिजली बिल भुगतान का मामला उठा
जिला परिषद सदस्यों समेत अन्य प्रतिनिधियों की अनुशंसा पर लग रहे एलइडी लाइट का बिजली बिल देने के संबंध में सरकार से मार्गदर्शन लेने का निर्देश दिया है. बाजार समिति के पीछे रोड समेत पांच सदस्यों का मामला उठा : परसुडीह बाजार समिति के पीछे जर्जर रोड का मुद्दा जिला परिषद सदस्य राणा डे ने उठाया, सरकार को करोड़ों रुपये राजस्व देने के बाद जर्जर के कारण सैकड़ों लोग को रोजाना परेशानी हो रही है. पेंशन के रुके मामले में जल्द कार्रवाई हो : 6-7 माह में पेंशन देने के बाद अचानक वृद्धा, विधवा, विकलांग लाभुकों को पेंशन की राशि बंद करने का मुद्दा उठा, इस पर राष्ट्रीय सुरक्षा के पदाधिकारी एन राय ने आधार लिंक को बैंक खाता से अनिवार्यता की जानकारी दी.
ये भी स्वीकृत हुआ
अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के नये गाड़ी के खरीद
जिला परिषद कार्यालय व कर्मी के आवास के जीर्णोद्धार.
हाता चौक पर बस पड़ाव का निर्माण, तिरिंग डाक बंगला का जीर्णोद्धार
रिक्त पदों पर संविदा पर नियुक्ति
पर्यटन स्थल समेत अन्य में स्ट्रीट लाइट
बड़े आबादी मुहल्ले, पर्यटन स्थल में जलापूर्ति
हाट-बाजार में शौचालय का निर्माण
ये अनुपस्थित थे
जिला खनन पदाधिकारी
समाज कल्याण पदाधिकारी
जिला भू-अर्जन
जिला शिक्षा पदाधिकारी
प्रदूषण पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें