जमशेदपुर: करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज के आदिवासी हॉस्टल मरम्मत में वित्तीय लापरवाही व अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है. पांच लाख की लागत से की गयी मरम्मत की एक महीने में ही पोल खुल गयी है. हॉस्टल की छत पर पेटी स्टोन (ढलाई) की गयी थी.
पिछले ही दिनों बरसात में छत से पानी रिसना शुरू हो गया है. इस कारण हॉस्टल के कमरा संख्या 25, 26, 27, 28, 29 में छात्रों का रहना दूभर हो गया है. अब कई छात्र डायनिंग हॉल में सोने को मजबूर हैं. छात्रों की शिकायत पर जिला कल्याण पदाधिकारी ने गत दिनों कार्य का जायजा लिया.
अधूरा कार्य करने का आरोप
बताया गया है कि हॉस्टल में खिड़की, दरवाजा, फर्श समेत अंदर व बाहरी दीवार की रंगाई-पोताई की जानी थी. बावजूद ऐसा नहीं किया गया. किचन व डायनिंग हॉल में वाशिंग लाइन के पास फर्श धंस गयी है. फर्श व सीढ़ियों में कई जगहों पर प्लास्टर उखड़ गया है. बाहरी दीवार की जजर्र स्थिति छुपाने के लिए प्लास्टर किये बिना ही रंगाई-पोताई कर दी गयी है.