जमशेदपुर : झारखंड एकेडमिक काउंसिल की अोर से संचालित मैट्रिक व इंटर की परीक्षाएं गुरुवार से प्रारंभ हो रही हैं. पहले दिन मैट्रिक में म्यूजिक एवं इंटर में म्यूजिक व जियोलॉजी की परीक्षाएं होंगी. इन विषयों में अपेक्षाकृत कम छात्र रहेंगे. पूर्वी सिंहभूम में कुल 44,958 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में हिस्सा ले रहे हैं. मैट्रिक की परीक्षाओं में 23,704 छात्र हिस्सा लेंगे. 21,254 छात्र इंटर की परीक्षाएं देंगे. मैट्रिक की परीक्षा के लिए 70 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.
इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 26 केंद्रों पर संचालित होंगी. परीक्षाओं को कदाचार मुक्त बनाने के लिए पहली बार परीक्षा केंद्रों पर कुल 794 सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. परीक्षाएं दो पालियों में संचालित होंगी. पहली पाली में मैट्रिक की परीक्षा सुबह 9.45 बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित होगी. इंटर की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक आयोजित होगी. परीक्षा में 15 मिनट का समय प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए दिया गया है. परीक्षाओं में कदाचार रोकने के लिए सामूहिक जिम्मेदारी तय की गयी है.
अगर कहीं भी किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होगी तो परीक्षा केंद्राधीक्षक जिम्मेदार होंगे. उड़ाका दल (उड़नदस्ता) या फिर किसी भी प्रशासनिक पदाधिकारी द्वारा परीक्षार्थी को नकल करते हुए पकड़े जाने पर वीक्षक व केंद्राधीक्षक दोनों पर कार्रवाई होगी.