30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उड़नदस्ता ने छात्र को नकल करते पकड़ा तो वीक्षक भी नपेंगे

जमशेदपुर : झारखंड एकेडमिक काउंसिल की अोर से संचालित मैट्रिक व इंटर की परीक्षाएं गुरुवार से प्रारंभ हो रही हैं. पहले दिन मैट्रिक में म्यूजिक एवं इंटर में म्यूजिक व जियोलॉजी की परीक्षाएं होंगी. इन विषयों में अपेक्षाकृत कम छात्र रहेंगे. पूर्वी सिंहभूम में कुल 44,958 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में हिस्सा ले रहे हैं. मैट्रिक […]

जमशेदपुर : झारखंड एकेडमिक काउंसिल की अोर से संचालित मैट्रिक व इंटर की परीक्षाएं गुरुवार से प्रारंभ हो रही हैं. पहले दिन मैट्रिक में म्यूजिक एवं इंटर में म्यूजिक व जियोलॉजी की परीक्षाएं होंगी. इन विषयों में अपेक्षाकृत कम छात्र रहेंगे. पूर्वी सिंहभूम में कुल 44,958 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में हिस्सा ले रहे हैं. मैट्रिक की परीक्षाओं में 23,704 छात्र हिस्सा लेंगे. 21,254 छात्र इंटर की परीक्षाएं देंगे. मैट्रिक की परीक्षा के लिए 70 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.

इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 26 केंद्रों पर संचालित होंगी. परीक्षाओं को कदाचार मुक्त बनाने के लिए पहली बार परीक्षा केंद्रों पर कुल 794 सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. परीक्षाएं दो पालियों में संचालित होंगी. पहली पाली में मैट्रिक की परीक्षा सुबह 9.45 बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित होगी. इंटर की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक आयोजित होगी. परीक्षा में 15 मिनट का समय प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए दिया गया है. परीक्षाओं में कदाचार रोकने के लिए सामूहिक जिम्मेदारी तय की गयी है.

अगर कहीं भी किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होगी तो परीक्षा केंद्राधीक्षक जिम्मेदार होंगे. उड़ाका दल (उड़नदस्ता) या फिर किसी भी प्रशासनिक पदाधिकारी द्वारा परीक्षार्थी को नकल करते हुए पकड़े जाने पर वीक्षक व केंद्राधीक्षक दोनों पर कार्रवाई होगी.

जैक में बनाया गया नियंत्रण कक्ष : परीक्षा को लेकर जैक कार्यालय रांची, दुमका व मेदिनीगर में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. परीक्षा संबंधी किसी तरह की जानकारी के लिए अध्यक्ष कोषांग दूरभाष संख्या 0651-2261999, सचिव कोषांग 0651-2261183 परीक्षा नियंत्रण कक्ष टोल फ्री नंबर18003456523 व 0651-6453346, 0651-6453348 पर संपर्क किया जा सकता है. क्षेत्रीय कार्यालय दुमका के नियंत्रण कक्ष के लिए दूरभाष नंबर 06434-236134, 8969269055 व मेदिनीनगर में 9431169975 पर संपर्क किया जा सकता है.
दिव्यांग परीक्षार्थी को सह लेखक : मैट्रिक व इंटर के दिव्यांग परीक्षार्थी को परीक्षा नियमावली के प्रावधान के अनुरूप सह लेखक उपलब्ध कराया जायेगा. जैक ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिया है. सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को इसकी जानकारी दे दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें