Advertisement
एमसीआइ की टीम ने देखीं सेवाएं रिपोर्ट के बाद कंफर्म होंगी 50 सीटें
एमबीबीएस की 50 सीटों के लिए हुआ है निरीक्षण जमशेदपुर : मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की दो सदस्यीय टीम ने मंगलवार को एमजीएम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का निरीक्षण किया. टीम में कोलकाता के डॉ अजय कुमार और सिलीगुड़ी के डॉ सिद्धार्थ शामिल हैं. टीम के सदस्यों ने असपताल के गायनिक, बच्चा, सर्जरी, आर्थो व […]
एमबीबीएस की 50 सीटों के लिए हुआ है निरीक्षण
जमशेदपुर : मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की दो सदस्यीय टीम ने मंगलवार को एमजीएम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का निरीक्षण किया. टीम में कोलकाता के डॉ अजय कुमार और सिलीगुड़ी के डॉ सिद्धार्थ शामिल हैं.
टीम के सदस्यों ने असपताल के गायनिक, बच्चा, सर्जरी, आर्थो व मेडिकल वार्ड का निरीक्षण करनेके साथ ही कॉलेज में छात्राओं के लिए क्या सुविधा है, इसके बारे में जानकारी लेने के साथ ही संबंधित कागजातों की जांच की.
टीम द्वारा निरीक्षण करने को लेकर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसी अखौरी ने बताया कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 50 सीटों की बढ़ोतरी के बाद एडमिशन लिए छात्रों का
फाइनल परीक्षा हो रही है. टीम के सदस्यों ने बढ़ी हुई सीट पर एडमिशन लेने वाले छात्रों की परीक्षा कैसे हो रही है, उनके लिए क्या व्यवस्था है, इसके बारे में जांच की. टीम के सदस्यों द्वारा जांच रिपोर्ट एमसीआई को सौंपी जायेगी.
उसी के आधार पर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के लिए 100 सीट कंफर्म होगी. इसके बाद ही मेडिकल कॉलेज में रेगुलर 100 सीटों पर एडमिशन होगा. रिपोर्ट में अगर किसी प्रकार की गड़बड़ी होगी होगी, तो फिर से 50 सीट कर दिया जायेगा. पहले यहां पर एमबीबीएस की 50 सीटों पर ही पढ़ाई होती थी, लेकिन पांच साल पहले कॉलेज में 50 की जगह 100 सीट पर एडमिशन लिया गया था. निरीक्षण के दौरान टीम के सदस्यों ने बढ़ी हुई सीटों के 50 परीक्षार्थियों की परीक्षा का पैटर्न एमसीआई गाइडलाइन के अनुसार है या नहीं, उसको भी देखा.
टीम ने प्राचार्य के साथ की बैठक. मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का निरीक्षण करने आयी टीम ने कॉलेज के प्राचार्य व सभी विभाग के एचओडी के साथ निरीक्षण के बाद बैठक की. इस दौरान सभी विभागों के बारे में पूछताछ करने के साथ ही कागजातों की जांच की गयी. इस दौरान एमबीबीएस की परीक्षा में इंटरनल और एक्सटर्नल परीक्षकों का बायोडाटा टीम ने हासिल किया है.
साथ ही प्रश्न पत्र, इस सेशन के आखरी एग्जाम में शामिल सभी परीक्षार्थियों की सूची, सिलेबस, परीक्षा के संबंध में विवि की गाइडलाइन, परीक्षा के पैटर्न व परीक्षाओं में दिये गये मार्क्स की जेरोक्स कॉपी, एमबीबीएस की पढ़ाई के दौरान थ्योरी को लेकर समय-समय पर यूनिवर्सिटी से हुए पत्राचार की कॉपी, प्रैक्टिकल एग्जाम के शेड्यूल की कॉपी, पढ़ाई के दौरान एमजीएम अस्पताल में मरीजों की देखरेख के लिए बने रोस्टर की कॉपी टीम के सदस्यों ने कॉलेज प्रबंधन से हासिल किये. टीम के सदस्यों द्वारा बुधवार को भी मेडिकल कॉलेज और एमजीएम अस्पताल का निरीक्षण किया जायेगा.
सुबह समय से पहुंचे थे डॉक्टर. एमसीआई की टीम के निरीक्षण पर आने को लेकर मंगलवार की सुबह सभी डॉक्टर समय पर अस्पताल आ गये थे. साथ ही सभी ड्रेस में भी नजर आये. वहीं निरीक्षण को लेकर अस्पताल में सही तरीके से बेड लगाये गये थे और वार्ड एवं अस्पताल को साफ किया गया था.
बाहर से आये 10 डॉक्टरों द्वारा ली जा रही है परीक्षा. एमबीबीएस की परीक्षा लेने के लिए 10 डॉक्टरों की टीम बाहर से आयी हुई है. उनके द्वारा परीक्षा ली जा रही है. इस समय
अस्पताल के गायनिक, बच्चा, सर्जरी, आर्थो व मेडिकल विभाग में परीक्षा चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement