उल्टी गिनती शुरू, हर सप्ताह-दस दिन में होगी योजना की समीक्षा
Advertisement
गोविंदपुर- बागबेड़ा जलापूर्ति योजना से मई में मिलेगा पानी
उल्टी गिनती शुरू, हर सप्ताह-दस दिन में होगी योजना की समीक्षा गदड़ा, हलुदबनी, करनडीह, कीताडीह, नागाडीह पहाड़ी पर हो सकेगी जलापूर्ति जमशेदपुर : उपायुक्त अमित कुमार ने संवेदक एवं एजेंसी को एक मई से नीर निर्मल परियोजना के अंतर्गत गोविंदपुर-बागबेड़ा जलापूर्ति योजना को अॉपरेशनल करने का निर्देश दिया है. दिये निर्देश के अनुसार एक मई […]
गदड़ा, हलुदबनी, करनडीह, कीताडीह, नागाडीह पहाड़ी पर हो सकेगी जलापूर्ति
जमशेदपुर : उपायुक्त अमित कुमार ने संवेदक एवं एजेंसी को एक मई से नीर निर्मल परियोजना के अंतर्गत गोविंदपुर-बागबेड़ा जलापूर्ति योजना को अॉपरेशनल करने का निर्देश दिया है. दिये निर्देश के अनुसार एक मई से गोविंदपुर जलापूर्ति योजना से गदड़ा अौर हलुदबनी तथा बागबेड़ा जलापूर्ति योजना से करनडीह, कीताडीह, नागाडीह पहाड़ी पर जलापूर्ति शुरू हो सकेगी, हालांकि एग्रिमेंट के अनुसार 24 जून 18 तक काम को पूरा करना है. परसुडीह सरजामदा में जल मीनार का काम विलंब से शुरू होने के कारण इन क्षेत्रों में जलापूर्ति का काम बाद में शुरू हो सकेगा.
सांसद विद्युत वरण महतो एवं उपायुक्त ने गुरुवार को पदाधिकारियों के साथ को-अॉर्डिनेशन हेतु बैठक की. बैठक में डीडीसी वी माहेश्वरी, एडीसी सौरव कुमार सिन्हा, डीएफअो, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता, रेलवे के पदाधिकारी, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता, संवेदक समेत अन्य लोग मौजूद थे. योजना की समीक्षा में बताया गया कि रॉ वाटर पाइप लाइन का काम 95 प्रतिशत तथा सप्लाई का काम 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है. उपायुक्त ने काम को तेजी से पूरा करने तथा एक मई तक परसुडीह क्षेत्र को छोड़ कर अन्य क्षेत्रों में योजना को अॉपरेशनल करने का निर्देश संवेदक एवं एजेंसी को दिया. साथ ही योजना में आ रही बाधा को दूर करने के लिए हर सप्ताह-दस दिनों में बैठक करने का निर्णय लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement