जमशेदपुर: लाफार्ज के शेयर होलसीम को ट्रांसफर होने या किसी तरह के बदलाव का असर मजदूरों पर नहीं पड़ेगा. यह बात लाफार्ज सीमेंट के एमडी उज्जवल बटेरिया ने कही.
जमशेदपुर प्लांट के दौरे पर श्री बटेरिया ने प्लांट भ्रमण के साथ लाफार्ज यूनियन के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में कंपनी के इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट डीएम संघारी ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान यूनियन की ओर से पूछे गये सवाल का एमडी ने जवाब दिया. एमडी ने स्पष्ट किया कि बदलाव को लेकर मजदूरों में असुरक्षा की भावना नहीं आनी चाहिए.
कॉस्ट कंट्रोल की सराहना
लाफार्ज के एमडी ने कॉस्ट कंट्रोल की सराहना की. इस दौरान उन्हें बताया गया कि 20 रुपये प्रति टन के हिसाब से लाफार्ज के जमशेदपुर प्लांट में कॉस्ट कटिंग की गयी है. यह तब संभव हुआ, जब कंपनी ने ठेका मजदूरों को कैंटीन सेवा में दी जाने वाली सब्सिडी को बंद कर दिया. एमडी ने कहा कि कैंटीन सेवा को दुरुस्त किया जाना चाहिए. इस दौरान एमडी ने यूनियन के सारे पदाधिकारियों के साथ समय बिताया.