जमशेदपुर : जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष कमल अग्रवाल ने किताब घोटाले से जुड़ा एक और बड़ा खुलासा किया है.
Advertisement
कोर्स की सस्ती किताबों की जगह खरीदी महंगी बुक्स
जमशेदपुर : जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष कमल अग्रवाल ने किताब घोटाले से जुड़ा एक और बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने दावा किया है कि कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को काेर्स वर्क की किताबें नहीं मिल रही हैं, वहीं कमीशनखोरी के चक्कर में वित्तीय वर्ष 2016-17 में पुस्तकालय में रखने के लिए […]
उन्होंने दावा किया है कि कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को काेर्स वर्क की किताबें नहीं मिल रही हैं, वहीं कमीशनखोरी के चक्कर में वित्तीय वर्ष 2016-17 में पुस्तकालय में रखने के लिए 16,000-16,000 रुपये की किताबों की खरीद की गयी.
शनिवार को आयोजित पत्रकार वार्ता के दाैरान कमल अग्रवाल ने कहा कि किताबों का ऑर्डर देेने के पहले कई विभागों में शिक्षकों द्वारा किताबों का संभावित निर्धारित मूल्य तक का आंकलन कर सूची दी गयी. इसके उलट पुस्तकों की सप्लाई के समय कई गुना अधिक मूल्य की किताबें खरीदी गयीं. आइटीआई के तहत उपलब्ध दस्तावेजों के आधार पर दावा किया कि शिक्षकों द्वारा एक-एक किताब 300 से 1000 रुपये तक के बीच की खरीदने की सहमति जताई. इसके विपरीत को-ऑपरेटिव कॉलेज प्रबंधन द्वारा 2000-16000 रुपये मूल्य तक की किताबें खरीदीं. को-ऑपरेटिव कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष कमल अग्रवाल ने आरटीआइ के जवाब में प्राप्त वर्ष 2016 के कई दस्तावेज सौंपे. इन दस्तावेजों में किताबों की सूची उपलब्ध है.
इनमें हकीकत में कुछ विषयों में किताबों के मूल्य 2000 से लेकर 16 हजार रुपये तक दर्शाया गये है, जबकि कोर्स की किताबें बाजार में 1000 रुपये से अधिक नहीं हैं. छात्र संघ ने दावा किया कि कॉलेज प्रशासन के पास पुस्तकालय में मौजूद पुस्तकों की सूची तक नहीं है. किताब सप्लायरों की ओर से उपलब्ध कराये गये बिल बुक से काम चलाया जा रहा हैं.
प्राचार्य ने दिया पुस्तकों की सप्लाई का ऑर्डर
छात्र संघ अध्यक्ष कमल अग्रवाल ने कहा कि कॉलेज में करीब 87 लाख रुपये की किताबें एक कमरे में डंप कर रखी गई है. यह सारी किताबें दीमक खा रहे हैं. इसके विपरीत वर्तमान प्राचार्य ने फिर करीब छह लाख रुपये की किताबों का ऑर्डर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement