30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहतर ग्रेड और कर्मियों के हितों की रक्षा का वादा

जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव की तिथि नजदीक आते ही सत्ता पक्ष व विपक्ष की गतिविधियां तेज हो गयी हैं. रविवार को आर रवि की टीम ने अपनी तीन साल की उपलब्धियां गिनाते हुए घोषणा पत्र जारी किया वहीं टीम परिवर्तन ने शाम में पत्रकार वार्ता कर पिछले तीन साल के कार्यकाल को मजदूर […]

जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव की तिथि नजदीक आते ही सत्ता पक्ष व विपक्ष की गतिविधियां तेज हो गयी हैं. रविवार को आर रवि की टीम ने अपनी तीन साल की उपलब्धियां गिनाते हुए घोषणा पत्र जारी किया वहीं टीम परिवर्तन ने शाम में पत्रकार वार्ता कर पिछले तीन साल के कार्यकाल को मजदूर विरोधी करार दिया तथा इस बार के चुनाव में परिवर्तन के लिए मतदान करने की अपील की.
चुनाव को लेकर अपना- अपना एजेंडा घोषित करते हुए सत्ता पक्ष और विपक्ष ने खुद को मजदूरों का हितैषी बताया. इधर, यूनियन के पूर्व अध्यक्ष पीएन सिंह ने एग्रिको में जन संवाद कर मजदूर हित सर्वोंपरि बताते हुए निर्णय लेने की बात कहीं. चुनावी माहौल में सत्ता पक्ष और टीम परिवर्तन कर्मचारियों के बीच पर्चा बांट कर अपने-अपने एजेंडे से अवगत करा रहे हैं.
मजदूरहित सर्वोपरि : पीएन
एग्रिको दुर्गा पूजा मैदान में टीम परिवर्तन के जन संवाद कार्यक्रम में अार रवि की टीम पर मजदूरों को धोखा देने का आरोप टीम परिवर्तन के नेताओं ने लगाया. यूनियन के पूर्व अध्यक्ष पीएन सिंह ने कहा कि उनके लिए मजदूर हित सर्वोपरि है और इसके लिए वे किसी भी हद तक जा सकते हैं.
हर फोरम पर लड़ाई लड़ी : झा
आरसी झा ने कहा कि हम लोगों ने मजदूर हित के मुद्दों पर पूरे तीन साल हर फोरम पर लड़ाई लड़ी. मेडिकल एक्सटेंशन का विरोध करने के कारण पुन: बहाल हुआ. सत्ता पक्ष उसे समाप्त कर देता. इस मौके पर अरुण कुमार सिंह, हरि शंकर सिंह, विनोद कुमार चौधरी, विनय पांडे, प्रदीप कुमार सिंह, रमेश कुमार आदि मौजूद थे. सभा का संचालन अनिल कुमार सिंह ने किया.
जमशेदपुर. टाटा वर्कर्स यूनियन के निवर्तमान अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने यूनियन कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पिछले तीन साल की उपलब्धियों को रखा और दावा किया कि उनकी टीम भारी बहुमत के साथ फिर सत्ता में आयेगी. उन्होंने पिछले तीन वर्ष के अपने कार्यकाल को उपलब्धियों भरा बताया. इस मौके पर आर रवि की टीम ने अपने कार्यकाल की 88 उपलब्धियों और 9 बिंदुओं पर घोषणा पत्र जारी किया. आर रवि ने कहा कि कुछ लोग यूनियन पर कब्जा करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें कर्मचारियों का सहयोग नहीं मिल रहा है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद पांडेय, भगवान सिंह, शाहनवाज आलम, डीके उपाध्याय, कमलेश सिंह, सतीश सिंह, प्रभात लाल सहित यूनियन के कमेटी मेंबर, ऑफिस बियरर मौजूद थे.
ग्रेड को लेकर डरने की बात नहीं
आर रवि प्रसाद ने कहा कि ग्रेड को लेकर डरने की बात नहीं है. ऐसा कोई काम नहीं होगा जिससे आने वाले समय में कर्मचारियों को नुकसान हो. विपक्ष द्वारा उठाये जा रहे सवालों पर आर रवि ने कहा कि प्रबंधन के साथ हर समझौता उन्होंने कमेटी मेंबरों की रजामंदी से किया. समझौते का पेपर कमेटी मेंबर, ऑफिस बियरर को उपलब्ध कराया. मेडिकल एक्सटेशन की सुविधा पूर्व की तरह चल रही है. आगे भी सुविधा दिलाने का प्रयास जारी रहेगा.
विपक्ष के कारण समय और पैसा हुआ बर्बाद : शाहनवाज-सतीश
शाहनवाज आलम और सतीश ने विपक्ष पर समय और पैसा बर्बाद करने का आरोप लगाया. इन नेताओं का कहना था कि साल 2015 के चुनाव के बाद विपक्ष ने हाइकोर्ट में केस दर्ज करा कर फिर से चुनाव की मांग की. इसके बाद 2016 और 2017 में भी केस किया. जिसके कारण समय और पैसा बर्बाद हुआ.
जमशेदपुर. टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव में इस बार अगर टीम परिवर्तन सत्ता में आयी तो कर्मचारियों के लिए बेहतर वेज रिवीजन करायेगी. डीए फ्रीज नहीं होने देगी और बेहतर बोनस, भत्ते आदि से संबंधित समझौता करायेगी. उक्त बातें बिष्टुपुर स्थित संपर्क कार्यालय में रविवार को संवाददाता सम्मेलन के दौरान टीम परिवर्तन से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अरुण सिंह, आरसी झा, एम भास्कर राव, आरके सिंह, जे आदिनारायण, सरोज सिंह, विनय पांडेय, वीके चौधरी आदि ने कहीं. रविवार को टीम परिवर्तन ने सात बिंदुओं पर घोषणा पत्र जारी करते हुए आर रवि एंड टीम पर तीन साल में मजदूर विरोधी फैसले लेने का अारोप लगाया. नेताओं ने कहा कि वर्तमान नेतृत्व ने कर्मचारी हितों की पॉलिसियों में भारी परिवर्तन कर उसे छिपा लिया. इसका अंजाम भविष्य में कर्मियों को उठाना होगा. उन्होंने कहा कि वर्ल्ड क्लास समझौता (डब्ल्यूसीएम) किया, लेकिन एरिया के कर्मियों को आजतक बेनीफिट नहीं मिला.
मेडिकल एक्सटेंशन का नहीं मिल पा रहा लाभ : सरोज सिंह ने आरोप लगाया कि कर्मियों को मेडिकल एक्सटेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है. कम समय होने के कारण कर्मी मेडिकल एक्सटेंशन का लाभ नहीं ले पा रहे हैं. स्कीम चालू होने के बावजूद स्कीम एक तरह से बंद है.
डिस्चार्ज पर लगाया झूठ बोलने का आरोप : कमेटी मेंबरों पर तीन साल में कार्रवाई नहीं होने के दावे पर आरसी झा ने कहा कि दर्जनों लोगों कार्रवाई हुई, लेकिन आर रवि की टीम के तीन साल के कार्यकाल में एक बार भी सीडब्ल्यूसी व हाई पावर कमेटी की बैठक नहीं हुई. जबकि सिक्यूरिटी विभाग के केएम मिश्रा, प्रभाकर राव, एमआरडी से सुधीर कुमार झा, कोक से गुणाधर महतो, टीएंडडी से आईडी सिंह सहित कई डिस्चार्ज हुए. जिसके कारण एक भी मामला सुलझा नहीं न ही कोई बहाल हो सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें