28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाबालिग का मोबाइल नंबर लगा पुलिस के हाथ

मानगो.वीडियो की तलाश में इंद्रपाल सैनी, शिव कुमार और श्रीकांत के घर पुलिस ने खंगाला जमशेदपुर : मानगो सहारा सिटी में नाबालिग से दुष्कर्म व देह व्यापार कराने के मामले में पुलिस जांच अब मुकाम पर पहुंचती नजर आ रही है. पुलिस को नाबालिग का मोबाइल नंबर मिल गया है. पुलिस ने पिछले डेढ़ साल […]

मानगो.वीडियो की तलाश में इंद्रपाल सैनी, शिव कुमार और श्रीकांत के घर पुलिस ने खंगाला

जमशेदपुर : मानगो सहारा सिटी में नाबालिग से दुष्कर्म व देह व्यापार कराने के मामले में पुलिस जांच अब मुकाम पर पहुंचती नजर आ रही है. पुलिस को नाबालिग का मोबाइल नंबर मिल गया है.
पुलिस ने पिछले डेढ़ साल की कॉल डिटेल निकाला है, जिसमें कई लोगों से बातचीत होने की पुष्टि हुई है. पुलिस अब एक-एक नंबर को खंगालते हुए उसका विस्तृत आंकड़ा जमा कर रही है. इधर, तीन दिन के रिमांड पर लिये गये इंद्रपाल सैनी और शिव कुमार महतो के अलावा जेल में बंद शिव कुमार के बहनोई श्रीकांत का घर बीती रात पुलिस ने खंगाल डाला. पुलिस टीम नाबालिग के बयान के अनुसार बनाये गये वीडियो की तलाश कर रही थी. पुलिस को अब तक कोई ठोस सबूत नहीं मिला है,
लेकिन जांच में कुछ सामान हाथ आया है. दूसरी तरफ पुलिस रिमांड पर पूछताछ के दौरान एसएसपी को सैनी और शिव कुमार ने स्वयं को निर्दोष बताया. दोनों से पुलिस ने क्रास एग्जामिनेशन किया, लेकिन दोनों ने एक-दूसरे को नहीं पहचाना. हालांकि आरोपियों के मोबाइल डिटेल में कुछ खास नहीं मिला है,
लेकिन पुलिस का मानना है कि नाबालिग के मोबाइल फोन के डिटेल में बहुत कुछ हाथ लग सकता है. पुलिस की टीम मामले में जांच में जुटी : डीआइजी साकेत कुमार ने 13 फरवरी को सभी बिंदुओं पर जांच करने के बाद पुलिस को कई दिशा-निर्देश दिया था. एसएसपी अनूप बिरथरे ने सिटी एसपी प्रभात कुमार के नेतृत्व में अलग-अलग बिंदुओं पर जांच के लिए तीन टीमें बनायी है. टीम तकनीकी और दूसरे बिंदुओं पर जांच कर रही है. एक टीम नाबालिग को होटल, फ्लैट व जिस जगह पर नाबालिग का गर्भपात कराया गया, वहां ले जाकर पहचान करायेगी.
आरोपियों को सलाखों के पीछे भिजवाऊंगा : नानक सेठ ने कहा है कि उनकी पीठ में छुरा मारा गया है. उनके फ्लैट में अनैतिक काम होता था, लेकिन उन्हें जानकारी नहीं थी. जब तक दुष्कर्म और देह व्यापार से जुड़े लोगों को जेल नहीं भिजवायेंगे, तब तक शांति से नहीं रहेंगे.
हाता के आनंद होटल तक पहुंची पुलिस
इंद्रपाल सैनी ने मामला उजागर होने के बाद हाता के होटल आनंद में जाकर वहां के मालिक को नानक सेठ द्वारा देह व्यापार कराने की बात फैलायी. नानक सेठ का हाता में काम चलता था. इंद्रपाल ने नानक सेठ का काम रुकवाने का भी प्रयास किया. पुलिस की एक टीम हाता के होटल आनंद तक पहुंची. नाबालिग होटल आनंद से कैसे नानक सेठ के घर तक पहुंची, इसकी पुलिस ने जानकारी हासिल की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें