27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

475 प्रत्याशियों की जारी हुई सूची

जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव में 475 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. सोमवार को चुनाव पदाधिकारी एसके सिंह ने इसकी सूची जारी कर दी. हालांकि नामांकन पत्रों की जांच के बाद 14 फरवरी को फाइनल सूची जारी की जायेगी. यूनियन के 214 कमेटी मेंबरों के लिए 138 विभिन्न बूथों पर 21 फरवरी को […]

जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव में 475 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. सोमवार को चुनाव पदाधिकारी एसके सिंह ने इसकी सूची जारी कर दी. हालांकि नामांकन पत्रों की जांच के बाद 14 फरवरी को फाइनल सूची जारी की जायेगी. यूनियन के 214 कमेटी मेंबरों के लिए 138 विभिन्न बूथों पर 21 फरवरी को मतदान होना है.
ज्यों-ज्यों चुनावी प्रक्रिया आगे बढ़ रही है, सत्ता पक्ष और विपक्ष की गतिविधियां तेज होती जा रही हैं. चुनाव पदाधिकारी एसके सिंह चुनाव समिति के सदस्य मनोज कुमार सिंह, बीके तिवारी, अनिल कुमार नायक, विश्वजीत मुखर्जी, प्रवीण कुमार और शेखर कुमार के साथ निष्पक्ष चुनाव कराने की कोशिश में जुटे हुए हैं. 15 फरवरी को नामांकन वापसी के बाद 16 फरवरी को प्रत्याशियों की सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा. 21 फरवरी को मतदान के बाद 22 फरवरी को मतगणना फिर उसके बाद ऑफिस बियरर का चुनाव होना है.
चार निर्विरोध, चुनावी भंवर में फंसे सात पदाधिकारी
अब तक जो स्थिति सामने आयी है उसमें यूनियन के चार पदाधिकारी निर्विरोध हो चुके हैं. अध्यक्ष आर रवि प्रसाद एलडी टू के अपने सेक्शन से, महासचिव बीके डिंडा अपने प्रोक्योरमेंट सेक्शन से, कोषाध्यक्ष प्रभात लाल एलडी वन से जबकि सहायक सचिव सतीश सिंह न्यू बार मिल से निर्विरोध हो चुके हैं.
लेकिन आठ पदाधिकारी चुनावी भंवर में फंस चुके हैं. टॉप थ्री में सिर्फ संजीव चौधरी टुन्नू ही चुनावी भंवर में हैं. वे लाइम प्लांट के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 104 से चुनाव लड़ रहे हैं, जहां दो सीट है. लाइम प्लांट में संजीव चौधरी के अलावा तीन लोग अरुण कुमार, अजमत हुसैन, मोहम्मद नदीम खान और धीरज खलको चुनाव मैदान में है.
इसी तरह उपाध्यक्ष शहनवाज आलम एलडी-2 के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 76 से प्रत्याशी हैं, जिसका दो सीट है. दो सीट में चार लोगों ने नामांकन किया है. शहनवाज आलम के साथ मोतीलाल सिंह, धर्मेंद्र कुमार उपाध्याय व शशिकांत पांडेय चुनावी मैदान में है. उपाध्यक्ष अरविंद पांडेय कोक प्लांट के दो सीट में फंस चुके है. अरविंद पांडेय के साथ सीएस झा, आरके मिश्रा, शशांक मंजर और वाइपी गुप्ता चुनावी मैदान में है.
यहां चुनाव लड़ने वाले सीएस झा पूर्व सहायक सचिव रहे हैं. इसी तरह उपाध्यक्ष शिवेश वर्मा सिंटर प्लांट 3 व 4 के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 39 में है, जिसका सीधे संतोष पांडेय के साथ टक्कर है. सहायक सचिव धर्मेंद्र उपाध्याय भी चुनावी मैदान में हैं. वे भी एलडी 2 के उसी सीट पर है, जहां से शहनवाज आलम आते हैं. उनका भी भविष्य दांव पर लगा हुआ है क्योंकि उसी क्षेत्र में पांच उम्मीदवार हैं. सिक्यूरिटी विभाग के 48 नंबर निर्वाचन क्षेत्र में कुल आठ सीट पर कई प्रत्याशी हैं, जिसमें सहायक सचिव कमलेश सिंह उम्मीदवार है.
कमलेश सिंह के अलावा इसी आठ सीट पर अनंत कुमार, अशोक कुमार, बसंत जोरा, भगवान चतारी, चंदन घोष, गोपाल कृष्णा, जीतेंद्र शर्मा, मधुकांत सिंह, निलेश कुमार, प्रमोद राज, रंजन प्रसाद सिंह, रुपेश कुमार पांडा, संतोष सिंह, सोनाराम बोदरा, सुमित ठाकुर, सुनील तिवारी, तेज नारायण झा, कृष्णा पात्रा, शिव दत्त तिवारी व संतोष प्रसाद चुनाव मैदान में है. उपाध्यक्ष भगवान सिंह भी एचएसएम चुनाव मैदान में है. भगवान सिंह के खिलाफ भी कर्मचारी ही चुनावी मैदान में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें