Advertisement
जमशेदपुर : बोले सीएम रघुवर दास, हर शहर में बनाया जायेगा मल्टीपर्पस कन्वेंशन सेंटर
जमशेदपुर : पूर्व की सरकार व्यक्तिगत स्वार्थ हित में काम करती थी, हमारी सरकार समाजहित में काम कर रही है. इस जमीन का कुछ लोग अतिक्रमण कर लिये थे और यह व्यक्तिगत हित का साधन बनने जा रहा था, हमारी सरकार समाज हित में यहां मल्टीपर्पस कन्वेंशन सेंटर बनाने जा रही है. सरकार झारखंड के […]
जमशेदपुर : पूर्व की सरकार व्यक्तिगत स्वार्थ हित में काम करती थी, हमारी सरकार समाजहित में काम कर रही है. इस जमीन का कुछ लोग अतिक्रमण कर लिये थे और यह व्यक्तिगत हित का साधन बनने जा रहा था, हमारी सरकार समाज हित में यहां मल्टीपर्पस कन्वेंशन सेंटर बनाने जा रही है. सरकार झारखंड के सभी शहरी निकाय क्षेत्र में कन्वेंशन सेंटर बनायेगी.
यह बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कदमा फूड प्लाजा के पास की जमीन पर 10 करोड़ की लागत से मल्टीपर्पस कन्वेंशन सेंटर के शिलान्यास के अवसर पर कही. पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि होने के कारण मुख्यमंत्री के निर्देश पर उपायुक्त ने इस सेंटर का नाम पंडित दीन दयाल उपाध्याय मेमोरियल कन्वेंशन सेंटर रखने की घोषणा की. श्री दास ने कहा कि शहर की अवहेलना कर हम नहीं चल सकते. शहरी आबादी पर दबाव बढ़ता जा रहा है.
ज्ञान आधारित समय में सोच बदल रही है, जिसके कारण सरकार उसी सोच से शहरी क्षेत्र में बुनियादी आवश्यकताओं को पूरी करने का काम कर रही है. राजधानी समेत जितने भी नगर निकाय क्षेत्र है, वहां कन्वेंशन सेंटर बनाये जायेंगे. रांची में 167 करोड़ की लागत से सेंटर बनाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार ने शहर के विकास के लिए सात सौ करोड़ का बजट रखा था और हमारी सरकार के नगर विकास का बजट 32 हजार करोड़ का है. विकास दर में झारखंड गुजरात के बाद देश के दूसरे स्थान पर है, जबकि राज्य के बने हुए मात्र 17 साल हुए हैं. इस मौके पर नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
मंत्री सरयू राय कार्यक्रम से अलग रहे
मंत्री सरयू राय के विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले कदमा में मल्टीपर्पस कन्वेंशन सेंटर के शिलान्यास कार्यक्रम में मंत्री सरयू राय मौजूद नहीं थे. हालांकि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरयू राय और सांसद विद्युतवरण महतो की इच्छा के आलोक में इस सेंटर का शिलान्यास हो रहा है. इसके लिए उन्होंने दोनों को धन्यवाद भी दिया. कार्यक्रम में जमशेदपुर पश्चिम विधान सभा के कार्यकर्ता और मंडल अध्यक्ष भी नदारद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement