जमशेदपुर : पेट्रोलियम कंपनियों ने ग्राहकों को ठगी से छुटकारा दिलाने और पेट्रोल पंप की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ऑटोमेशन सर्वर सिस्टम की शुरुआत की है. जमशेदपुर में भारत पेट्रोलियम के सभी पांच पंप और इंडियन ऑयल के चार पंप पर सेवा शुरू कर दी गयी है. अगामी 3-4 माह में यह सुविधा सभी पेट्रोल पंपों पर मिलने लगेगी.
मशीन से निकलेगा बिल.अब तेल लेने के बाद उसी मशीन से बिल निकलेगा. ग्राहकों के मोबाइल नंबर भी रिकार्ड किये जायेंगे. तेल की गुणवत्ता की जानकारी ग्राहक को एसएमएस से मिलेगी. फरजी बिल पर नजर रखी जायेगी. क्या है ऑटोमेशन सिस्टम. ऑटोमेशन सिस्टम में पेट्रोल पंप के टैंकर में जमा होने वाले ईंधन से लेकर ग्राहक को दिये जानेवाले तेल की मात्र का पूरा हिसाब-किताब में रखा जायेगा. पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों के साथ इस सिस्टम को इंटरनेट से जोड़ा जायेगा. हर पंप मालिक को अलग-अलग कोड दिये जायेंगे.
यहां दी जा रही है सेवा.भारत पेट्रोलियम के बर्मामाइंस, बिष्टुपुर, करणडीह, हावड़ा ब्रिज, कदमा सहित इंडियन ऑयल के बिष्टुपुर, सोनारी, मानगो पंप पर.