22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस से बचने के लिए चोरी करके

सूमो से परिवार के साथ घूमते थे चोर खुलासा. गोविंदपुर, जुगसलाई समेत चोरी की छह घटनाओं का पर्दाफाश, आठ गिरफ्तार जमशेदपुर : गोविंदपुर में महालक्ष्मी ज्वेलर्स समेत जुगसलाई, बिष्टुपुर, परसुडीह में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के आठ सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरोह के सरगना कल्लू सरदार की […]

सूमो से परिवार के साथ घूमते थे चोर

खुलासा. गोविंदपुर, जुगसलाई समेत चोरी की छह घटनाओं का पर्दाफाश, आठ गिरफ्तार
जमशेदपुर : गोविंदपुर में महालक्ष्मी ज्वेलर्स समेत जुगसलाई, बिष्टुपुर, परसुडीह में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के आठ सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरोह के सरगना कल्लू सरदार की पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी. पुलिस ने राजेंद्र पासवान, संजय मछुआ, फकीर चंद, राकेश कुमार, संजय कुमार, फकीर की पत्नी सुशीला देवी और संतोष विलास को गिरफ्तार किया है.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस कल्लू तक पहुंची और मामले का खुलासा हुआ.
चोरी करने के बाद पुलिस से बचने के लिए रात में कल्लू अपने सहयोगी फकीर चंद उसकी पत्नी व बच्चों के साथ घूमता था और फिर फकीर चंद के घर जाकर ठहरता था. पूछताछ में कल्लू ने गोविंदपुर में आभूषण दुकान में चोरी, जुगसलाई आभूषण दुकान में चोरी, बिष्टुपुर व परसुडीह समेत कुल छह चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकारी है. गोविंदपुर व जुगसलाई में चोरी का लगभग सामान पुलिस ने बरामद कर लिया है. कुछ सामानों को बेचने के बाद जमा किये गये 35 हजार रुपये भी पुलिस को मिले हैं.
इसकी जानकारी एसपी सिटी प्रभात कुमार ने मंगलवार को कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी. पुलिस ने फकीर चंद की सूमो गोल्ड (जेएच05बीएफ-2421), फकीर चंद के घर से से सिल्वर प्लेट सांचा, जेवर गलाने की मशीन समेत हजारीबाग के दुकानदार संतोष गायकवाड के यहां से तथा चोरी का सामान खरीदने वाले देवघर के आभूषण दुकानदार संजय ककुमार वर्मा के पास से काफी मात्रा में जेवर तथा ताला काटने वाला कटक बरामद किया है. इस मौके पर डीएसपी अनुदीप सिंह, जुगसलाई थानेदार लक्ष्मण प्रसाद, बिष्टुपुर थानेदार श्रीनिवास, गोविंदपुर थानेदार राजेश रंजन, परसुडीह थानेदार अनिमेष गुप्ता मौजूद थे.
कल्लू, राजेंद्र व संजय चोरी करते तथा फकीर माल बेचवाने का करता था काम. एसपी सिटी प्रभात कुमार ने बताया कि जुगसलाई और गोविंदपुर के आभूषण दुकान में चोरी के दौरान की जी जो सीसीटीवी फुटेज पुलिस को हाथ लगा. उसमें एक युवक की तस्वीर एक जैसी थी. तस्वीर के आधार पर युवक की पहचान कल्लू सरदार के रूप में हुई और फिर पुलिस ने सबसे पहले कल्लू को गम्हरिया से गिरफ्तार किया. कल्लू ने पुलिस को बताया है कि राजेंद्र और संजय के साथ मिलकर दुकान का ताला काटकर चोरी करता था. चोरी करने के दौरान साथी फकीर चंद कुछ दूरी पर सूमो लगाकर खड़ा रहता था. चोरी के बाद सभी सूमो पर सवार हो जाते थे.
बीच रास्ते में पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान किसी शादी समारोह में लौटने जैसी बातों को बोलने के लिए तैयार रहते थे. चोरी का माल फकीर चंद और उसकी पत्नी बेचवाने का काम करती थी. चूंकि फकीर चंद की पूर्व में बागबेड़ा में सोना-चांदी की दुकान थी. वह पहले भी चोरी का आभूषण खरीदने के आरोप में जेल जा चुका है. इस वजह से फकीर चंद की हजारीबाग और देवघर समेत कई जगहों पर आभूषण व्यापारी से पहचान थी. चोरी होने के तीन से चार दिनों के अंदर फकीरचंद आभूषण को बाहर बेचवाने का काम करता था.
ये सामान हुए हैं जब्त
जर्मन सिल्वर प्लेट एक पीस, जर्मन सिल्वर की चुड़ी दो पीस, जर्मन सिल्वर का पायल दो पीस, जर्मन सिल्वर का बच्चे को कड़ा
दो पीस, चांदी की अंगूठी तीन पीस, चांदी का ढोलन दो पीस, चांदी का लॉकेट दो पीस, जर्मन सिल्वर का सिक्का तीन पीस, तांबा का लॉकेट, चांदी का सिक्का एक पीस, जर्मन सिल्वर मूर्ति समेत कई सामान जब्त हुआ.
फकीरचंद करता था गिरोह की मॉनीटरिंग, चोरी के बाद सभी फकीर के घर में ठहरते थे
फकीर चंद का आलीशान मकान देख पुलिस दंग
बागबेड़ा के फकीर चंद की स्टेशन बागबेड़ा मुख्य मार्ग पर आभूषण की दुकान थी. चोरी का आभूषण खरीदने में फकीर चंद कई बार जेल भी जा चुका है. जेल जाने के बाद फकीर चंद का नाम कुछ वर्ष से पुलिस की डायरी में नहीं आ रहा था. इधर कल्लू सरदार की गिरफ्तारी के बाद फकीर चंद, उसकी पत्नी तथा बेटे का नाम सामने आया. पुलिस फकीर चंद को गम्हरिया में दूसरे घर से गिरफ्तार किया है. पुलिस फकीर चंद के घर को देखकर हैरान रह गयी. पुलिस के अनुसार चोरी के पैसे से उसने अपना आलीशान मकान बनवाया है.
गिरफ्तार होने वाले चोर
कल्लू सरदार (सरगना) न्यू बस्ती बागबेड़ा (वर्तमान में बलाइडीह गम्हरिया), राजेंद्र पासवान बलाइडीह गम्हरिया, संजय मछुआ न्यू बस्ती बागबेड़ा रोड़ नंबर एक, फकीर चंद बाल्मिकी नगर छोटा गम्हरिया, फकीर चंद का बेटा राकेश वर्मा, फकीर चंद की पत्नी सुशीला देवी, सोना खरीदने वाला दुकानदार देवघर एसबीआइ रोड गणेश मार्केट निवासी संजय वर्मा तथा चोरी का माल गलाने वाला दुकानदार हजारीबाग गौल टोली चौक निवासी संतोष विलास गायकवाड़ शामिल है.
चोरी व छिनतई का मास्टर माइंड है कल्लू
पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि कल्लू सरदार चोरी व छिनतई की घटना का मास्टर माइंड है. कल्लू ने शहर में कई चोरी व छितनई की घटना को अंजाम दिया है. वर्ष 2011 के बाद से वह फरार था. उसके खिलाफ शहर के कई थानों में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. छायानगर में कोंदा की हत्या में भी पुलिस कल्लू की तलाश कर रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें