जमशेदपुर: शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान पर फिलहाल ब्रेक लग गया है. 5 मई तक उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल दिल्ली में ट्रेनिंग के लिए गये हैं. उनके शहर लौटने पर ही इस पर कोई फैसला लिया जायेगा. वर्तमान में मेरिन ड्राइव के किनारे की बस्तियों से अतिक्रमण हटाया जाना था, पर अंतिम समय में इसे रोक दिया गया है.
जिला प्रशासन ने अब टाटा स्टील से ही जवाब तलब किया गया है कि 2011 में जब यहां से अतिक्रमण हटाया गया, तब से अब तक खाली हुई जमीन पर क्या काम किया गया है तथा फिर से यहां अतिक्रमण कैसे हो गया. दरअसल, टाटा स्टील के आग्रह पर जिला प्रशासन ने वर्ष 2011 में अतिक्रमण हटाया था. अब जिला प्रशासन को टाटा स्टील से जवाब का इंतजार है. दूसरी ओर, बारीडीह स्थित हरिजन बस्ती के एसआर टाइप क्वार्टरों को तोड़ने की प्रक्रिया को भी तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है. बताया जाता है क हरिजन बस्ती और आसपास के लोगों के तीव्र विरोध के बाद यह कदम उठाया गया है. यहां भी उपायुक्त के आने का इंतजार है.
सीलिंग की प्रक्रिया को जारी रखने के निर्देश
नगर निकायों को कहा गया है कि जो भी नक्शा विचलन कर फ्लैट या बहुमंजिली इमारतों को बनाया गया है, उसकी सीलिंग तत्काल की जायेगी. निर्माण के वक्त ही इसको रोकने के निर्देश दिये गये है. उपायुक्त की गैर मौजूदगी में विभागीय अधिकारियों की देखरेख में यह अभियान चलाने को कहा गया है.