21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31 तक रांची-टाटा हाइवे का काम पूरा होने पर संशय, मधुकाॅन हटेगी

नेशनल रोड सेफ्टी काउंसिल के सदस्य रवींद्र तिवारी पहुंचे शहर, लगाया पीपीपी मोड से रोड बनाने में गड़बड़ी का आरोप फोरलेन बनाने का काम मधुकॉन को दिया गया है 31 जनवरी है काम समाप्त करने की समय-सीमा जमशेदपुर : रांची-टाटा एनएच 33 फोर लेन का काम पूरा करने के लिए 31 जनवरी समय-सीमा तय है, […]

नेशनल रोड सेफ्टी काउंसिल के सदस्य रवींद्र तिवारी पहुंचे शहर, लगाया पीपीपी मोड से रोड बनाने में गड़बड़ी का आरोप

फोरलेन बनाने का काम मधुकॉन को दिया गया है
31 जनवरी है काम समाप्त करने की समय-सीमा
जमशेदपुर : रांची-टाटा एनएच 33 फोर लेन का काम पूरा करने के लिए 31 जनवरी समय-सीमा तय है, लेकिन उक्त अवधि में निर्माण पूरा नहीं हो पायेगा. यह आशंका नेशनल रोड सेफ्टी काउंसिल के सदस्य रवींद्र तिवारी ने शनिवार को जतायी. वे यहां स्थानीय परिसदन में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान श्री तिवारी ने पिछले यूपीए सरकार पर पीपीपी मोड से रोड बनाने में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया. श्री तिवारी ने कहा कि सरकार ने 50 फीसदी काम पूरा करने पर 400 करोड़ रुपये सशर्त देने की बात कही थी, लेकिन एजेंसी ने 46 फीसदी काम किया था. बाद में एजेंसी ने 50 फीसदी काम किया,
लेकिन काम पूरा करने के लिए बैंक से 400 करोड़ उस स्थिति में देने की बात कही थी कि जब काम 31 जनवरी तक पूरा कर लें, लेकिन वे सड़क मार्ग से जमशेदपुुर आने के दौरान उन्हें काम पूरा होने की स्थिति नहीं दिखी. उन्होंने बताया कि मधुकॉन को हरहाल में हटाया जायेगा और नियम के अनुसार कार्रवाई की जायेगा. मार्च में नयी एजेंसी का चयन करके फोर लेन का निर्माण पूरा किया जायेगा. संवाददाता सम्मेलन में डीटीओ के रवि रंजन विक्रम, आरटीए के पूर्व सदस्य टिंकू व परिवहन विभाग के कर्मी मौजूद थे.
54 करोड़ रुपये मिले
सदस्य श्री तिवारी ने बताया कि रांची-टाटा एनएच 33 के चलने लायक मरम्मत के लिए 54 करोड़ रुपये का फंड दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें