झारखंड व बंगाल के लोगों के साथ-साथ पटमदा-बोड़ाम के 90 गांवों को फायदा
Advertisement
खुशखबरी!शहर से बोड़ाम जाने में 15 किमी घटेगी यात्रा
झारखंड व बंगाल के लोगों के साथ-साथ पटमदा-बोड़ाम के 90 गांवों को फायदा 19 किलोमीटर लंबी सड़क में बनाये जायेंगे सात पुल आसान हो जायेगी यात्रा जमशेदपुर : झारखंड और इससे सटे बंगाल के लोगों के लिए खुशखबरी है. झारखंड सरकार ने नक्सल प्रभावित बोटा से बोड़ाम (बंगाल सीमा) तक नयी सड़क के निर्माण की […]
19 किलोमीटर लंबी सड़क में बनाये जायेंगे सात पुल आसान हो जायेगी यात्रा
जमशेदपुर : झारखंड और इससे सटे बंगाल के लोगों के लिए खुशखबरी है. झारखंड सरकार ने नक्सल प्रभावित बोटा से बोड़ाम (बंगाल सीमा) तक नयी सड़क के निर्माण की मंजूरी दी है. इससे झारखंड अौर बंगाल के लोगों के साथ-साथ पटमदा व बोड़ाम के 90 गांव के लोगों को सीधा फायदा होगा. पहले जमशेदपुर से बोड़ाम जाने के लिए 40 किलोमीटर दूरी तय करना पड़ता था, लेकिन नये रोड के बन जाने से जमशेदपुर से बोड़ाम की दूरी 15 किलोमीटर घट जायेगी. फरवरी के प्रथम सप्ताह में रोड का शिलान्यास होने के बाद निर्माण शुरू हो जायेगा.
राज्य सरकार ने रोड निर्माण के लिए नोडल एजेंसी के रूप में मेसर्स केके बिल्डर को चुना है अौर 18 महीने की समय सीमा निर्धारित की है. सूत्रों के अनुसार 45 करोड़ की लागत से 19 किलोमीटर लंबे बोटा-बोड़ाम रोड के निर्माण के साथ सात पुलों (सात नाला के ऊपर) का निर्माण भी किया जायेगा.
बोटा-बोड़ाम रोड का निर्माण फरवरी में शुरू होगा. 18 महीने में क्वालिटी रोड बनाने के लिए सरकार ने जमशेदपुर की एजेंसी का चयन किया है.
संजय कुमार सिंह, इइ, पथ प्रमंडल जमशेदपुर
फैक्ट फाइल
कुल सड़क 19 किमी.
कुल लागत 45 करोड़
कुल पुल बनेंगे 07
एजेंसी मेसर्स केके बिल्डर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement