28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विपक्ष ने अरुण सिंह को चुना नेता टुन्नू और शिवेश भी मंच पर पहुंचे

टीडब्ल्यूयू. अरुण सिंह विपक्ष की ओर से लड़ चुके हैं अध्यक्ष का चुनाव टीम परिवर्तन का बदला जायेगा नाम जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव में अरुण सिंह विपक्ष के उम्मीदवार होंगे. गुरुवार को कदमा केएफ 4 क्लब हाउस में आयोजित बैठक में अरुण सिंह को नेता चुना गया. अरुण सिंह पूर्व में अध्यक्ष पद […]

टीडब्ल्यूयू. अरुण सिंह विपक्ष की ओर से लड़ चुके हैं अध्यक्ष का चुनाव

टीम परिवर्तन का बदला जायेगा नाम
जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव में अरुण सिंह विपक्ष के उम्मीदवार होंगे. गुरुवार को कदमा केएफ 4 क्लब हाउस में आयोजित बैठक में अरुण सिंह को नेता चुना गया. अरुण सिंह पूर्व में अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ चुके है. उनकी पहचान सादगी वाले नेता के रूप में रही है जो कदमा केएफ 4 फ्लैट में रहते हैं और वर्तमान में एमइडी इलेक्ट्रिकल के कमेटी मेंबर भी है. उन्होंने चुनाव को चुनौती देते हुए एक याचिका भी दायर की है, जिसकी सुनवाई चल रही है.
कदमा केएफ 4 क्लब हाउस में गुरुवार को आयोजित बैठक में वर्तमान डिप्टी प्रेसिडेंट डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू और उपाध्यक्ष शिवेश वर्मा ने भी शामिल होकर विपक्ष को काफी मजबूती प्रदान कर दी. संजीव चौधरी टुन्नू और उपाध्यक्ष शिवेश वर्मा ने विपक्ष की टीम को पूरा सहयोग, समर्थन एवं समर्पण देने का वादा किया. इस बैठक में सदस्य आरसी झा ने दो प्रस्ताव रखा. उन्होंने टीम परिवर्तन के नाम को संशोधित कर वृहद रूप देने और भविष्य में हर मोहल्ले में कर्मचारियों के बीच बैठक आयोजित कर वर्तमान अध्यक्ष के मजदूर विरोधी कारनामों से उन्हें अवगत कराने का सुझाव दिया. इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया.
अपने संबोधन में शिवेश वर्मा ने वर्तमान परिस्थितियों पर चुटकी लेते हुए कहा कि आज-कल प्लांट में यह कोटेशन आम हो चुका है ‘जो ना सोचा था कभी, वहां पहुंचा दिये अध्यक्ष रवि ने’. मंच संचालन संयोजक अनिल कुमार सिंह ने किया. मौके पर टुन्नू चौधरी, पीके सिंह, सरोज कुमार सिंह, आरके सिंह ने अपने विचार रखे. कार्यक्रम में टीम परिवर्तन के सदस्य, कमेटी मेंबर एवं 100 से अधिक कर्मचारी मौजूद थे.
बेहतर वेज रिवीजन करायेंगे : अरुण सिंह ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज कर्मचारी यूनियन से स्वयं को दूर समझ रहे हैं, भय का माहौल है, 1956 के ऐतिहासिक समझौते को बदलकर लोगों के स्थायित्व पर प्रश्न चिह्न लगाने का प्रयास किया जा रहा है. यह आवश्यक हो गया है कि वर्तमान सत्ता का परिवर्तन हो. उन्होंने कहा कि विगत 3 वर्षों के यूनियन के कार्यकाल में अध्यक्ष द्वारा किये गये समझौते के मद्देनजर आज हर मजदूर की आवाज है कि हम किसी भी परिस्थिति में वेज रिवीजन, जो कि 1 जनवरी 2018 से बकाया है, उस पर बेहतर समझौता कराये. आज मजदूर अपना अच्छा बुरा सोच सकते हैं और जरूर ऐसे प्रत्याशी को चुनकर भेजेंगे जो वर्तमान अध्यक्ष के परिवर्तन का पक्षधर हो.
कौन हैं अरुण सिंह
वर्ष 1982 बैच के ट्रेड अप्रेंटिस अरुण सिंह फिजिक्स में एमएससी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में डिप्लोमा हैं. 1997 में उन्हें प्रधानमंत्री ने श्रम पुरस्कार से सम्मानित किया था. 1997 से आज तक लगातार टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबर रहे और 2006 से 2012 तक टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष भी रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें