जमशेदपुर : तीन दिनों की राहत के बाद सोमवार को शहर का न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस, जबकि अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गयी. सर्द हवा भी चलने की वजह से ठंडक ज्यादा थी. मंगलवार को हवा में आर्द्रता की मात्रा अधिकतम 89, जबकि न्यूनतम 23 प्रतिशत रही. रात को कनकनी बढ़ गयी थी. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक मौसम की स्थिति लगभग इसी प्रकार की रहेगी. न्यूनतम तापमान 7 डिग्री, जबकि अधिकतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस तक रहने संभावना है. इधर, पारा भले नीचे चला गया हो, लेकिन शहर के प्राइवेट स्कूल मंगलवार से पूर्ववत लगेंगी.
वहीं सरकारी स्कूल में सुबह 9 बजे से लेकर 3 बजे से क्लास संचालित करने का आदेश दिया गया है. गौरतलब है कि 6 जनवरी को उपायुक्त अमित कुमार ने एक आदेश जारी किया था. उक्त आदेश की कॉपी में सर्दी की वजह से 15 जनवरी तक बदले समय पर स्कूल संचालित करने का आदेश दिया गया था, लेकिन सोमवार को ही शहर के अधिकांश प्राइवेट स्कूलों में सुबह 8 बजे से क्लास लगी.
इससे संबंधित जानकारी हासिल करने के बाद प्राइवेट अनएडेड स्कूल एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष बी चंद्रशेखर ने बताया कि जिला शिक्षा अधीक्षक के मौखिक आदेश पर सोमवार को 8 बजे क्लास लगायी गयी. इधर, डीएसइ ने कहा कि कुछ स्कूलों ने संपर्क किया था, जिसके बाद उन्होंने सर्दी कम होने की वजह से स्कूल खोला.