परेशानी l डेढ़ साल से पुल है तैयार, संपर्क सड़क नहीं होने से डायवर्सन से पार होती हैं छोटी गाड़ियां
Advertisement
बड़ाबांकी-हुरलुंग पुल एप्रोच का काम फरवरी से
परेशानी l डेढ़ साल से पुल है तैयार, संपर्क सड़क नहीं होने से डायवर्सन से पार होती हैं छोटी गाड़ियां जमशेदपुर : बारीडीह, बिरसानगर, टेल्को को सीधे एनएच 33 से जोड़ने के लिए बड़ाबांकी -हुरलुंग लगभग ड़ेढ़ साल से ज्यादा समय से तैयार है, लेकिन संपर्क सड़क नहीं बनने से पुल चालू नहीं हो पा […]
जमशेदपुर : बारीडीह, बिरसानगर, टेल्को को सीधे एनएच 33 से जोड़ने के लिए बड़ाबांकी -हुरलुंग लगभग ड़ेढ़ साल से ज्यादा समय से तैयार है, लेकिन संपर्क सड़क नहीं बनने से पुल चालू नहीं हो पा रहा है, जबकि दोनों अोर पक्की (कालीकरण) सड़क बेहतर स्थिति में तैयार है. पुल के लेवल में मात्र दो-ढाई सौ फीट रोड नहीं होने के कारण छोटी गाड़ियां डायवर्सन से होकर पार हो रही है, लेकिन पुल पर आवागमन सुचारु रूप से शुरू नहीं हो पाया है.
बताया जाता है कि पुल के हुरलुंग छोर में रैयती जमीन आने के कारण एप्रोच रोड का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका. जिला प्रशासन एवं पथ निर्माण विभाग रैयती जमीन के पेंच को दूर कर जल्द ही एप्रोच रोड का निर्माण शुरू करने की तैयारी में है. उपायुक्त अमित कुमार ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता संजय सिंह को रैयती जमीन के टुकड़े के भू अर्जन की प्रक्रिया पूरी कर एप्रोच रोड के काम को जल्द शुरू करने का निर्देश दिया है, जिसके बाद पथ निर्माण विभाग द्वारा उस जमीन के भू अर्जन की प्रक्रिया शुरू की गयी है अौर फरवरी में काम शुरू कर दिया जायेगा.
बड़ाबांकी-हुरलुंग पुल को हुरलुंग छोर पर जोड़ने वाली सड़क के लिए भू-अर्जन की कार्रवाई चल रही है अौर जल्द ही प्रक्रिया को पूरा कर सड़क के उस हिस्से का निर्माण कार्य फरवरी से शुरू कर दिया जायेगा. उपायुक्त द्वारा भी इसकी अनुमति दे दी गयी है. पुल से सटे इलाके में रैयती जमीन आने के कारण सड़क निर्माण का काम रुका हुआ था. प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा. संजय सिंह, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement