27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टूटने वाले क्वार्टरों का एलॉटमेंट बंद

जमशेदपुर : टाटा स्टील के सैकड़ों क्वार्टर तोड़े जायेंगे. कर्मचारियों को वैसे क्वार्टरों का आवंटन रोक दिया गया है. इसके अलावा क्वार्टरों को लेकर नयी वरीयता सूची (सीनियरिटी लिस्ट) जारी कर दी गयी है. गैर अफसर के लिए लिस्ट जारी किया गया है. इसके तहत कर्मचारियों को 9 जनवरी 2018 से लेकर 31 जनवरी 2018 […]

जमशेदपुर : टाटा स्टील के सैकड़ों क्वार्टर तोड़े जायेंगे. कर्मचारियों को वैसे क्वार्टरों का आवंटन रोक दिया गया है. इसके अलावा क्वार्टरों को लेकर नयी वरीयता सूची (सीनियरिटी लिस्ट) जारी कर दी गयी है. गैर अफसर के लिए लिस्ट जारी किया गया है. इसके तहत कर्मचारियों को 9 जनवरी 2018 से लेकर 31 जनवरी 2018 तक अपने विभाग में आवेदन देने को कहा गया है.

इन क्वार्टरों को तोड़ा जायेगा
एम2 टाइप साकची, साकची रवींद्र भवन के पीछे के एसएम टाइप और एल टाउन फ्लैट के 188 क्वार्टर, कदमा के एम2 टाइप के 160 क्वार्टर, बर्मामाइंस के एस टाइप के 44 क्वार्टर, सिदगोड़ा एक्स, एक्सएन टाइप के 160 क्वार्टर, 100 टीआर टाइप क्वार्टर कदमा, बारीडीह के 2 टाइप के 58 क्वार्टर, एग्रिको एल 4 के 4 क्वार्टर, एग्रिको एल 6 के 2 क्वार्टर, एग्रिको एल 5 के 6 क्वार्टर, कदमा एल 5 टाइप के 12 क्वार्टर, बर्मामाइंस के एस टाइप के 44 क्वार्टर, कदमा टीआर टाइप के 16 क्वार्टर, कदमा एम 2 टाइप के 160.
क्वार्टरों के आवंटन के लिए नयी वरीयता सूची इस प्रकार है
क्वार्टर उच्चतम प्वाइंट न्यूनतम प्वाइंट
टीआर कदमा 101 12
टीआर बिष्टुपुर 91 12
टीआर, एसएम टाइप साकची 97 19
एस टाइप बर्मामाइंस 91 23
धातकीडीह फ्लैट, कदमा 130 19
उलियान फ्लैट, कदमा फ्लैट 128 4
पुराना, कदमा फ्लैट नया, कदमा
जीपीएस फ्लैट कदमा 144 4
एग्रिको/बारा फ्लैट 110 4
एग्रिको/सिदगोड़ा
न्यू सुवर्णरेखा फ्लैट साकची 109 19
के 2 ट्यूब बारीडीह 107 12
बारीडीह फ्लैट बारीडीह 104 21
गोलमुरी फ्लैट गोलमुरी 128 12
सिक्यूरिटी फ्लैट बर्मामाइंस 100 21
साकची सिक्यूरिटी फ्लैट 103 12
एल 4/एक्सएन रामदास भट्ठा 120 12
टीजे 4, बीएच एरिया
एल 5 कदमा 136 94
एल 6 व जी 5 कदमा 136 95
एच 6 कदमा 136 136
पीसी व पीसीएफ धातकीडीह 103 19
एल 4 बिष्टुपुर 138 12
एल 5 बिष्टुपुर 138 94
एच2, एच 3, एच 4, एच 6 151 136
जी1 व जी2 बिष्टुपुर
जी, एच 1 व एच 5 बिष्टुपुर 151 125
पी व पी1 बिष्टुपुर 167 167
एल, एल 1, एल2, एल 3 125 71
एल 4 व एलएच साकची
एच 6 साकची 151 107
जी 4 साकची 133 122
एक्स व एक्सएन सिदगोड़ा 105 4
एल 4 एग्रिको/सिदगोड़ा व 117 3
एच 6 गोलमुरी
एल 5 एग्रिको 133 79
एल 6 एग्रिको 128 98
एल, एल 3, एल 4 व बीएमएल 119 3
बर्मामाइंस
ट्विन कॉटेज ओल्ड कदमा 167 125
बर्मामाइंस बंगला, बर्मामाइंस 128 128
टीजे 1 व टीजे 2 बारीडीह 130 19
एल 4 बारीडीह 130 24
एल 5 व एस टाइप बारीडीह 99 37
एल 6 बारीडीह 136 102
न्यू बारीडीह 129 21
एम टाइप फ्लैट, ट्यूब बारीडीह 116 101
टीएस फ्लैट ओल्ड कदमा 146 116
टीएस फ्लैट न्यू कदमा 129 100
केएफ 4 फ्लैट कदमा 136 115
जीएफ 1, जीएफ 2, जीएफ 3 128 57
व जीएफ 4 फ्लैट गोलमुरी
स्वर्णरेखा फ्लैट साकची 109 70
बाराद्वारी फ्लैट साकची 128 87
जीएफ 5 फ्लैट गोलमुरी 128 72
बेल्डीह फ्लैट कदमा 109 70
न्यू बारा फ्लैट सिदगोड़ा 126 91
ग्रीन इंक्लेव कदमा 144 96
न्यू एसआर सिदगोड़ा 56 56
मोडिफाइड केएफ 2 बारीडीह 107 12
डबल के2
मोडिफाइड एनबी न्यू बारीडीह 124 12
प्रकृति विहार 149 98

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें